परतापुर में युवक की नृशंस हत्या
Meerut News - परतापुर के जिलानी गार्डन में कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने पत्नी से संबंधों...
परतापुर के जिलानी गार्डन में कुछ लोगों ने एक युवक को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया और फिर गोली मारकर हत्या कर दी। हत्यारोपी ने पत्नी से संबंधों का आरोप लगाकर वारदात को अंजाम दिया। एक माह पूर्व युवक के घर में घुसकर भी हत्या का प्रयास किया गया था, इस मामले में लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी गई थी। कोई कार्रवाई नहीं हुई और आरोपियों ने अब दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद सीओ ब्रह्मपुरी और परतापुर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपी फरार बताए गए हैं।
परतापुर के जिलानी गार्डन गली-2 में मुस्तफा पुत्र शब्बीर परिवार के साथ रहते थे। मुस्तफा वहीं स्थानीय पावरलूम फैक्ट्री में काम करते थे। इसी फैक्ट्री में काम करने वाले सरताज ने 2 साल पहले मुस्तफा पर अपनी पत्नी से संबंधों का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया था। इसके बाद मुस्तफा पर दबाव बनाया गया और मोहल्ला छोड़ने के लिए मजबूर किया गया। मुस्तफा अपने परिवार के साथ बहन साजो के फातिमा गार्डन स्थित मकान में शिफ्ट हो गया था। जिलानी गार्डन वाले मकान को मुस्तफा ने इंतजार नामक युवक को किराए पर दे दिया था। मंगलवार रात मुस्तफा अपने मकान का किराया लेने जिलानी गार्डन पहुंचा था। यहीं पर सरताज ने अपने भाइयों और साथियों के साथ मिलकर मुस्तफा को दबोच लिया और हमला कर दिया। मुस्तफा ने भागने का प्रयास किया, लेकिन उसे मोहल्ले के बाहर खेतों में दबोच लिया। इसके बाद आरोपियों ने मुस्तफा को बेरहमी से पीटा और लहूलुहान कर दिया। मुस्तफा को घसीटते हुए जिलानी गार्डन में उसके घर के बाहर लेकर पहुंचे और वहीं सीने में गोली उतार दी। हत्या के बाद सरताज और उसका भाई नाजिम, निजाम और कादिर फरार हो गए। वारदात की सूचना के बाद परतापुर पुलिस और सीओ ब्रह्मपुरी अमित राय मौके पर पहुंचे। मुस्तफा के परिजन भी पहुंच गए और हंगामा कर दिया। मुस्तफा के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपियों के घर दबिश दी, लेकिन सभी फरार मिले।
एक माह पहले किया था हत्या का प्रयास
मुस्तफा के परिजनों का कहना है कि मुस्तफा ने मोहल्ला छोड़ दिया था और अपनी बहन के पास फातिमा गार्डन कॉलोनी स्थित मकान में रहने लगा था। आरोपी सरताज और उसके साथियों ने करीब एक माह पूर्व फातिमा गार्डन स्थित घर में सीढ़ी लगाकर अंदर कूदने का प्रयास किया था। इस दौरान मोहल्ले में जाग हो गई और आरोपियों को पकड़ लिया गया था। काफी हंगामा हुआ और पुलिस को तहरीर दी गई थी। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। परिजनों का आरोप है कि उस समय पुलिस ने एक्शन लिया होता तो मुस्तफा की जान बच जाती।
--------
युवक की हत्या की गई है। पुलिस टीम मौके पर है और जानकारी की जा रही है। परिजनों ने कुछ लोगों के नाम बताए हैं। उनकी तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- विनीत भटनागर, एसपी सिटी मेरठ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।