गैस प्लांट पर पुलिस के सामने युवक को पीटा, हंगामा
Meerut News - परतापुर क्षेत्र के गांव पूठा रोड स्थित माहेश्वरी गैस प्लांट पर बुधवार को खूब हंगामा हुआ। एक व्यक्ति ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का आरोप लगा...
परतापुर क्षेत्र के गांव पूठा रोड स्थित माहेश्वरी गैस प्लांट पर बुधवार को खूब हंगामा हुआ। एक व्यक्ति ने ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी का आरोप लगा दिया। इस पर प्लांट के लोगों ने उसे पीट दिया। पुलिस मूकदर्शक बनी रही। कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों के कैमरे तक छीनने की कोशिश हुई।
माहेश्वरी गैस प्लांट पर ऑक्सीजन वितरण तीन दिन पहले ही शुरू हुआ है। यहां खूब भीड़ भी उमड़ रही है। बुधवार को भी सवेरे से लाइन लगने लगी। इस दौरान, उजैफा नाम के व्यक्ति ने आरोप लगाया कि प्लांट पर लग्जरी गाड़ी में आने वाले लोगों को एकसाथ कई-कई सिलेंडर दिए जा रहे हैं। जबकि लाइन में लगने वालों को चार से पांच घंटे तक इंतजार करना पड़ रहा है। उसकी खाला का आज सुबह ही इंतकाल हुआ है।
मीडियाकर्मियों से भी बदसलूकी
उजैफा ने सिलेंडर कालाबाजारी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। कुछ और लोग भी उसका समर्थन करने लगे। इतने में प्लांट से कर्मचारी निकले और उस व्यक्ति की पिटाई शुरू कर दी। पुलिस मौके पर खड़ी हुई थी, लेकिन बचाने की कोशिश नहीं की। मारपीट में इस व्यक्ति के मुंह से खून बहने लगा। वहां खड़े मीडियाकर्मियों ने इसकी कवरेज शुरू कर दी। प्लांट कर्मचारियों ने उनके कैमरे छीनने का प्रयास किया। यह तक कहा कि ज्यादा दबाव बनाया तो प्लांट बंद कर देंगे। हालांकि स्वत: ही मामला शांत हो गया।
अधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में कालाबाजारी की आवाज उठाने वाले किसी व्यक्ति के साथ कोई कैसे हाथापाई कर सकता है। मीडिया के कैमरों को सच दिखाने से नहीं रोका जा सकता। अवश्य किसी बड़ी ताकत के संरक्षण में कालाबाजारी हो रही है। हम इसकी निंदा करते हैं।
- शैंकी वर्मा, प्रसपा नेता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।