Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWorkshop on Stress Management and Emotional Health at Subharti University

तनाव मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक प्रतिक्रिया

Meerut News - मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में तनाव प्रबंधन और भावनात्मक स्वास्थ्य पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया। इस वर्कशॉप में छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य पर चर्चा की गई और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 29 Jan 2025 03:46 AM
share Share
Follow Us on
तनाव मनोवैज्ञानिक एवं शारीरिक प्रतिक्रिया

------- मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय में लिबरल आर्ट्स एंड ह्यूमैनिटीज विभाग द्वारा तनाव प्रबंधन और भावनात्मक स्वास्थ्य विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों का मानसिक स्वास्थ्य समझना, समाधान और सुधार पर बात की गई।

मानसिक स्वास्थ्य मिशन इंडिया के साथ हुई इस वर्कशॉप में सीसीएसयू से मनोविज्ञान विभाग के प्रो.संजय कुमार और मेरठ कॉलेज से सेवानिवृत्त डॉ.इसराइल मियां ने छात्रों से बात की। डॉ. नियति गर्ग ने शुभारंभ किया। डॉ.संजय कुमार ने कहा कि तनाव एक मनोवैज्ञानिक और शारीरिक प्रतिक्रिया है जो किसी व्यक्ति की मानसिक एवं शारीरिक स्थित प्रभावित करती है। डॉ.सुधीर कुमार त्यागी, डॉ.मोनिका मेहरोत्रा, डॉ.दुर्वेश कुमार, डॉ.अमृता चौधरी, डॉ.दिनेश कुमार, डॉ.लवली मौजूद रहे। विभागाध्यक्ष डॉ.मनोज त्रिपाठी ने धन्यवाद दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें