तमंचे और डंडे लेकर खेत पर महिलाओं पर हमला-खींचतान
मेडिकल थाने के कमालपुर गांव में खेत पर गई महिलाओं पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। डंडे और तमंचों से लैस आरोपियों ने मारपीट और खींचतान कर दी।...
मेडिकल थाने के कमालपुर गांव में खेत पर गई महिलाओं पर हथियारबंद युवकों ने हमला कर दिया। डंडे और तमंचों से लैस आरोपियों ने मारपीट और खींचतान कर दी। जमकर विवाद हुआ। आरोपियों के हथियारों के साथ फोटो वायरल हो गए हैं। पीड़ित युवती और उसके पक्ष की अन्य महिलाओं ने पुलिस को तहरीर दी है। अभी तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया।
कमालपुर निवासी युवती ने बताया कि वह परिवार और मोहल्ले की महिलाओं के साथ बुधवार को गांव के बाहर महजूब हसन के खेतों में गेहूं की फसल काटने आई थी। इसी दौरान नौशाद कमालपुर, अब्दुल रहीम निवासी कमालपुर, रियाजुल और कुछ अन्य खेत पर तमंचे और डंडे लेकर पहुंच गए। यहां फसल काटने से रोका और विरोध पर हथियार दिखाते हुए मारपीट कर दी। इस दौरान खींचतान और छेड़छाड़ की गई। महिलाओं का आरोप है कि उनके साथ अभद्रता की गई। आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कराया। पुलिस को सूचना दी गई। महिलाओं ने आरोप लगाया कि अब्दुल रहीम उर्फ जिम्मी और एक अन्य आरोपी हाथ में तमंचे लेकर आया और गोली मारने की धमकी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।