महिला की हत्या कर चेहरा केमिकल से जलाया, रेप की आशंका
Meerut News - भावनपुर के लड़पुरा गांव के जंगल में महिला की हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने चेहरा केमिकल डालकर जला दिया। रेप की आशंका जताई जा रही...
भावनपुर के लड़पुरा गांव के जंगल में महिला की हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने चेहरा केमिकल डालकर जला दिया। रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पहचान होने के बाद परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।
लड़पुरा गांव के जंगल में नई बस्ती के पास खेत में महिला का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों को दुर्गंध आई तो वहां ग्रामीणों ने खोजबीन की। खेत में महिला का शव पड़ा था, चेहरा केमिकल डालकर जलाया गया था। भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान का प्रयास किया तो पता चला कि उसका नाम शबनम (35) उर्फ यासमीन था। वह दिमाग से थोड़ा कमजोर थी। पति का नाम आकिल है और वह मेदपुर गांव में ही रहता है। इसके बाद आकिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। बताया गया कि शबनम अक्सर घर से निकल जाती थी। आसपास के ज्यादातर लोग उसे जानते थे, इसलिए उसे घर छोड़ देते थे। सोमवार से शबनम लापता थी। उसे सोमवार को पोलिंग बूथ के आसपास आखिरी बार देखा गया था। अब उसकी लाश मिली है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।
----------
महिला का शव जंगल में मिला है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही हत्या किस तरह की गई, इसका पता चल सकेगा।
-नीरज मलिक, इंस्पेक्टर भावनपुर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।