Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWoman murdered and face burned with chemical fear of rape

महिला की हत्या कर चेहरा केमिकल से जलाया, रेप की आशंका

Meerut News - भावनपुर के लड़पुरा गांव के जंगल में महिला की हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने चेहरा केमिकल डालकर जला दिया। रेप की आशंका जताई जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 April 2021 03:21 AM
share Share
Follow Us on

भावनपुर के लड़पुरा गांव के जंगल में महिला की हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए आरोपियों ने चेहरा केमिकल डालकर जला दिया। रेप की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। पहचान होने के बाद परिजनों को पूछताछ के लिए बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

लड़पुरा गांव के जंगल में नई बस्ती के पास खेत में महिला का शव पड़ा मिला। आसपास के लोगों को दुर्गंध आई तो वहां ग्रामीणों ने खोजबीन की। खेत में महिला का शव पड़ा था, चेहरा केमिकल डालकर जलाया गया था। भावनपुर इंस्पेक्टर नीरज मलिक मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका की पहचान का प्रयास किया तो पता चला कि उसका नाम शबनम (35) उर्फ यासमीन था। वह दिमाग से थोड़ा कमजोर थी। पति का नाम आकिल है और वह मेदपुर गांव में ही रहता है। इसके बाद आकिल को पूछताछ के लिए बुलाया गया। बताया गया कि शबनम अक्सर घर से निकल जाती थी। आसपास के ज्यादातर लोग उसे जानते थे, इसलिए उसे घर छोड़ देते थे। सोमवार से शबनम लापता थी। उसे सोमवार को पोलिंग बूथ के आसपास आखिरी बार देखा गया था। अब उसकी लाश मिली है। रेप के बाद हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की बात कह रही है।

----------

महिला का शव जंगल में मिला है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट के बाद ही हत्या किस तरह की गई, इसका पता चल सकेगा।

-नीरज मलिक, इंस्पेक्टर भावनपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें