Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWoman from Gautam Buddha Nagar harassed by miscreants in Merath FIR registered

मेरठ : एनएच-58 पर कार सवार नोएडा की युवती से छेड़छाड़ और हमला

Meerut News - गौतमबुद्धनगर की एक युवती को मेरठ में हाईवे पर स्कार्पियो सवार मनचलों ने छेड़छाड़ की। युवती ने पुलिस को कॉल कर आरोपी को गिरफ्तार करवाया। आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 7 Aug 2024 01:10 AM
share Share
Follow Us on

गौतमबुद्धनगर की पॉश कॉलोनी निवासी युवती के साथ मेरठ में हाईवे पर स्कार्पियो सवार मनचलों ने सोमवार देररात छेड़छाड़ कर दी। आरोपियों ने युवती को दो बार रोकने का प्रयास किया और युवती ने पुलिस को कॉल कर दिया। आरोपियों के बारे में फोन पर परिजनों को जानकारी दी और कार लेकर रात में परतापुर थाने पहुंच गई। आरोपियों की तलाश में मैसेज फ्लैश किया गया, लेकिन आरोपी हाथ नहीं आए। स्कार्पियो सवार आरोपियों पर परतापुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। गौतमबुद्धनगर की एक पॉश कॉलोनी निवासी युवती नोएडा में बड़ी कंपनी में जॉब करती है। युवती की ननिहाल मुजफ्फरनगर में है। अपनी नानी को सोमवार शाम मुजफ्फरनगर छोड़ने के लिए युवती कार से आई थी। रात को जरूरी काम के चलते युवती कार लेकर गौतमबुद्धनगर के लिए निकल पड़ी। रात करीब एक बजे मेरठ में नेशनल हाईवे 58 पर युवती ने एक ढाबे पर चाय पीने के लिए कार रोकी थी। यहीं से स्कार्पियो सवार दो मनचले युवती की कार के पीछे लग गए और दो बार ओवरटेक कर युवती को रोकने का प्रयास किया। अश्लीलता शुरू कर दी और छेड़छाड़ की। युवती ने अपने परिजनों और पुलिस को कॉल कर दिया। दूसरी ओर सूचना पर युवती के भाई ने कुछ परिचित को मेरठ से हाईवे पर भेज दिया। इस दौरान आरोपियों ने एक जगह जाकर युवती की कार को ओवरटेक कर रुकवा लिया। इस बीच युवती के परिचित भी पहुंच गए। इसके बाद दोनों पक्ष में विवाद हो गया। आरोपियों ने युवती की कार में तोड़फोड़ कर दी और फरार हो गए। युवती और उनके परिजन परतापुर थाने पहुंच गए। आरोपियों के बारे में जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के संबंध में मैसेज फ्लैश किया। हाईवे पर तैनात पीआरवी ने आरोपियों की तलाश की, लेकिन हाथ नहीं आए। परतापुर थाने में युवती की तहरीर पर स्कार्पियो के नंबर के अनुसार दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

कहना इनका...

युवती ने छेड़छाड़ और हमले की शिकायत की थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज कराया गया है। जिस होटल से विवाद शुरू हुआ वहां भी सीसीटीवी फुटेज पुलिस लेगी। हाईवे पर भी कैमरे लगे हैं और इनकी फुटेज भी ली जाएगी। इसके बाद बाकी कार्रवाई जाएगी।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें