वेस्ट यूपी के 22 जिलों में हड़ताल पर रहे वकील
गाजियाबाद की घटना पर आक्रोश -गाजियाबाद जिला जज के ट्रांसफर और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की
हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों में वकील हड़ताल पर रहे। सभी ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर गाजियाबाद की घटना पर आक्रोश जताया और कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को केंद्रीय संघर्ष समिति की एक आपातकालीन बैठक मेरठ बार एसोसिएशन के दाताराम सिंगल सभागार में हुई, जिसमें शुक्रवार को हड़ताल का प्रस्ताव किया गया। इस प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े 22 जिलों में वकीलों ने काम नहीं किया। सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। बता दें कि गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज को लेकर रोष है। इस प्रकरण के बाद से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में लगातार हड़ताल जारी है। इसको लेकर पूर्व में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी एक दिन की हड़ताल की थी। शुक्रवार को भी मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े 22 जिलों, तहसीलों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और न्यायिक कामकाज ठप रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।