Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठWestern UP Lawyers Strike Over Ghaziabad Incident Demands Action

वेस्ट यूपी के 22 जिलों में हड़ताल पर रहे वकील

गाजियाबाद की घटना पर आक्रोश -गाजियाबाद जिला जज के ट्रांसफर और पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 9 Nov 2024 02:01 AM
share Share

हाईकोर्ट बेंच केंद्रीय संघर्ष समिति पश्चिम उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शुक्रवार को मेरठ समेत पश्चिम उत्तर प्रदेश के सभी जिलों और तहसीलों में वकील हड़ताल पर रहे। सभी ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर गाजियाबाद की घटना पर आक्रोश जताया और कार्रवाई की मांग की। गुरुवार को केंद्रीय संघर्ष समिति की एक आपातकालीन बैठक मेरठ बार एसोसिएशन के दाताराम सिंगल सभागार में हुई, जिसमें शुक्रवार को हड़ताल का प्रस्ताव किया गया। इस प्रस्ताव को लेकर शुक्रवार को मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े 22 जिलों में वकीलों ने काम नहीं किया। सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहे। बता दें कि गाजियाबाद में वकीलों पर लाठी चार्ज को लेकर रोष है। इस प्रकरण के बाद से ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित कई जिलों में लगातार हड़ताल जारी है। इसको लेकर पूर्व में सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी एक दिन की हड़ताल की थी। शुक्रवार को भी मेरठ सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से जुड़े 22 जिलों, तहसीलों में अधिवक्ता हड़ताल पर रहे और न्यायिक कामकाज ठप रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें