बारिश से गेहूं क्रय केंद्रों पर तौल प्रभावित
हस्तिनापुर: मौसम में हुए बदलाव के बाद बारिश ने जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया। वहीं बारिश ने गेहूं क्रय कंद्रो की भी पोल खोल दी। हालांकि हस्तिनापुर में...
हस्तिनापुर। संवाददाता
मौसम में हुए बदलाव के बाद बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हस्तिनापुर में क्रय केंद्रों पर गेहूं को बारिश से बचाने के पर्याप्त इंतजाम किए गए परंतु तौल दोपहर बाद ही शुरू हो सकी।
गेहूं खरीद केंद्रों पर बारिश से बचाव के लिए इंतजाम करने के उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। एफसीआइ की गोदामों में सुखाने के बाद ही गेहूं को भंडारित कराया जाएगा। आदर्श बहुउद्देशीय सहकारी समिति लि. के प्रभारी रविंद्र कुमार ने बताया कि बारिश को देखते हुए ज्यादातर गेहूं का उठान करा दिया था बाकि बचे हुए गेहूं को टीनशेड के अंदर रखवाया गया था। बारिश के कारण तौल प्रभावित हुई है। यहि हाल अन्य केंद्रों का भी रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।