आज से बदलेगा मौसम का रुख, बारिश के आसार
Meerut News - मेरठ सहित पश्चिमी यूपी में मौसम में बदलाव की संभावना है। हवा में नमी बढ़ने से घना कोहरा छा गया है। अगले 48 घंटों में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना है। बादल और बारिश का यह दौर 12...
पहाड़ों पर पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में आज से मौसम में बदलाव के आसार हैं। हवा में नमी बढ़ने से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बेहद घना कोहरा छाया हुआ है। 48 घंटों में वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। बादल और बारिश का यह दौर 12 जनवरी तक जारी रहने के आसार हैं। इसके बाद मौसम पूरी तरह से साफ हो जाएगा, लेकिन बेहद घना कोहरा अगले हफ्ते तक परेशान करेगा। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी मेरठ में घना कोहरा छाया रहा और कुछ स्थानों पर दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। दिन-रात का तापमान क्रमश: 16.6 एवं 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 0.8 एवं 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है। गुरुवार के सापेक्ष दिन के तापमान में 0.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई जबकि रात में 0.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट। दिन में चार किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। एक्यूआई 170 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। आज बारिश से मेरठ में सर्द दिन की स्थितियां बनने के आसार हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।