Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठWeather Change in Meerut Relief from Heat with Rain Forecasts

मौसम बदलने को तैयार, छाए बादल, चली हवाएं

मेरठ और पश्चिम यूपी में भीषण गर्मी के बाद बुधवार को मौसम में बदलाव आया। आसमान में बादल छाए और तेज हवाएं चलीं। कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई। 29 सितंबर तक और बारिश की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 26 Sep 2024 01:59 AM
share Share

भीषण गर्मी और उमस से जूझ रहे मेरठ सहित वेस्ट यूपी में बुधवार दुपहर बाद मौसम ने करवट बदल ली। आसमान में बादल छाए और तेज हवाएं चलने लगी। वेस्ट यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम में इस बदलाव से दिन के तापमान में गिरावट हुई। आज से मौसम में और बदलाव के आसार हैं। आज से 29 सितंबर तक हल्की से तेज बारिश के आसार हैं। कुछ हिस्सों में तेज हवाओं के साथ भी भारी बारिश दर्ज की जा सकती है। बुधवार को मेरठ में दिन-रात का तापमान क्रमश: 34.8 एवं 26.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ जो सामान्य से क्रमश: 2.7 एवं 4.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मंगलवार के सापेक्ष बुधवार को दिन-रात में 1.7 एवं 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई। हालांकि सितंबर में बुधवार की हवा सबसे खराब दर्ज हुई। मेरठ का एक्यूआई 192 दर्ज हुआ जो खराब श्रेणी में महज सात अंक पीछे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें