Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsWeather Alert Western Disturbance to Bring Fog Rain and Temperature Changes in Western UP Until January 19

19 तक चलेगा कोहरा, बादल और बारिश का दौर

Meerut News - लोहड़ी के दिन मेरठ और पश्चिम यूपी में मौसम साफ रहेगा, लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के कारण 19 जनवरी तक कोहरा, धूप, बादल और बारिश का दौर रहेगा। 17 और 19 जनवरी को बारिश की संभावना है। तापमान में बदलाव भी देखने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 14 Jan 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on

लोहड़ी पर सुबह से मेरठ सहित वेस्ट यूपी में साफ रहे मौसम का यह मिजाज लंबा नहीं चलेगा। आज से पहाड़ों पर पहुंच रहे पश्चिमी विक्षोभ से वेस्ट यूपी में 19 जनवरी तक कोहरा, धूप, बादल और बारिश का दौर बना रहेगा। उतार-चढ़ाव के बीच इस हफ्ते में तापमान में भी तेजी से बदलाव दिखने को मिल सकते हैं। 17 एवं 19 जनवरी को मेरठ सहित आसपास में बारिश हो सकती है। आज अधिकांश हिस्सों में सुबह के वक्त बेहद घना कोहरा छाने के आसार हैं, लेकिन जल्द ही धूप भी दस्तक देगी। मौसम विभाग के अनुसार 15-19 जनवरी तक मौसम में तेजी से उतार-चढ़ाव होंगे। पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज मैदानों में कोहरा देखने को मिल सकता है। कल से विक्षोभ के असर से राजस्थान सहित आसपास के हिस्सों में बारिश के दस्तक देने के आसार हैं। वेस्ट यूपी में इस दौरान बादल छा सकते हैं और कुछ हिस्सों में बौछारें गिरने के आसार हैं। 16-17 को कोहरा, बादल और बारिश देखने को मिल सकती है। इससे दिन के तापमान में गिरावट होगी। 18-19 जनवरी को भी ऐसी ही स्थितियां जारी रहने के आसार हैं। निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार 19 जनवरी तक मौसम में तेजी से बदलाव होने के आसार हैं। वहीं, सोमवार को मेरठ में धूप निकलने से दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुई और यह सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ऊपर पहुंच गया। रात का तापमान भी सामान्य से 2.4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज हुआ। सोमवार को दिन-रात के तापमान क्रमश: 20.5 एवं 8.7 डिग्री सेल्सियस रहे। रविवार के सापेक्ष दिन में दो और रात में 0.2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई। एक्यूआई 97 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें