24 घंटे की बारिश से हाईवे पर जगह-जगह जलभराव
समुद्री तूफान तौकते के आंशिक असर के चलते मवाना के आसपास 24 घंटे बारिश हुई। इससे मेरठ-पौड़ी हाईवे पर कई जगह पानी भर गया। जलभराव से हाईवे पर तालाब सा...
मवाना। संवाददाता
समुद्री तूफान तौकते के आंशिक असर के चलते मवाना के आसपास 24 घंटे बारिश हुई। इससे मेरठ-पौड़ी हाईवे पर कई जगह पानी भर गया। जलभराव से हाईवे पर तालाब सा लगने लगा। इससे वाहन चालकों और स्थानीय लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यही नहीं, हाईवे पर बने गड्ढे में गिरने से दो बाइकों पर सवार चार लोग घायल हो गए।
बुधवार सुबह से शुरू हुइ्र बारिश गुरुवार सुबह दस बजे तक लगातार होती रही। हाईवे पर मवाना खुर्द और मवाना नगर में शास्त्री अस्पताल, पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि के आवास, कामिल पेट्रोल पंप के सामने बारिश का पानी भरने से तालाब जैसे हालात पैदा हो गए। हाईवे पर यह हालात कई वर्षों से हैं। सड़क किनारे स्थित नाली के पानी की निकासी ना होने से जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। लोक निर्माण विभाग के अफसर हाईवे को ऊंचा करने के लिए दो साल पहले एक करोड़ रुपये का इस्टीमेट बनाकर लखनऊ मुख्यालय भेज चुके हैं लेकिन यह अभी तक स्वीकृत नहीं हो सका। हाईवे पर पानी भरा होने के बावजूद वाहन चालकों को मजबूरन वहीं से जाना पड़ा। लोगों ने बताया कि सुबह सात बजे दो बाइकों पर सवार चार लोग हाईवे पर भरे पानी में गिर गए। उन्हें मामूली चोटें आईं।
उधर, पूर्व मंत्री प्रभुदयाल वाल्मीकि ने कहा कि हाईवे पर भरा पानी वाहन चालकों के लिए मुसीबत बन गया। प्रशासन के अफसरों को दो-तीन वर्षों से हाईवे पर पानी भरने वाली समस्या नहीं दिखी। स्थानीय लोगों ने स्वयं ही बारिश के पानी की निकासी बनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।