जानी में हुआ शांतिपूर्ण तरीके से मतदान
Meerut News - जानी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सोमवार को छुटपुट घटनाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला...
जानीखुर्द। संवाददाता
जानी ब्लॉक के विभिन्न गांवों में सोमवार को छुटपुट घटनाओं के बीच चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदाताओं ने उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद कर दिया।
सोमवार सुबह सात बजते ही मतदाताओं की भीड़ मतदान केंद्रों में लगनी शुरू हो गई। सुबह के समय मतदान केद्रों पर मतदाताओं की भीड देखी गई लेकिन 11 बजे के बाद केद्रों पर मतदाता कम आते दिखाई दिए। चार बजे के बाद से फिर से मतदान केद्रों में मतदाताओं की भीड़ देखी गई। नंगला कुम्बा, कुराली, जानी में फर्जी मतदान को लेकर चुनाव एजेंटों के बीच आपस में कहासुनी हो गई। पुलिस ने नंगला कुम्बा से चुनाव एजेंट बने पूर्व ग्राम प्रधान गुलफाम समेत तीन अन्य को हिरासत में ले लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।