Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVision Care Super Specialty Eye Hospital Opens New Branch in Mawana

अब मवाना में भी होगा आंखों का विश्वस्तरीय इलाज

विजन केयर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की नई शाखा का उद्घाटन मवाना में सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान द्वारा किया गया। इस सेंटर से स्थानीय लोगों को आंखों की गंभीर बीमारियों और जटिल ऑपरेशनों के लिए मेरठ या...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 9 Sep 2024 12:11 AM
share Share

विजन केयर सुपर स्पेशलिटी आई हॉस्पिटल की शाखा विजन केयर आई सेंटर का रविवार को मवाना के सुभाष चौक पर शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान ने इसका उद्घाटन किया। नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कुमार कौशिक और डॉ.डीके गुप्ता सम्मानित अतिथि रहे। विजन केयर के डायरेक्टर डॉ. शकील अहमद एवं डॉ. नगमा इमरोज ने बताया कि मवाना के लोगों को आंखों की गंभीर बीमारी व जटिल ऑपरेशन के लिए अभी तक मेरठ या दिल्ली पर निर्भर रहना पड़ता था। इस समस्या को हल करने के लिए विजन केयर आई सेंटर की मवाना ब्रांच की स्थापना की गई है। जिसमें निर्धन मरीजों का इलाज और जटिल ऑपरेशन बहुत ही कम दरों पर प्रशिक्षित चिकित्सकों द्वारा विश्व की आधुनिकतम मशीनों से किया जाएगा। इस अवसर पर विजन केयर की डॉक्टरों की टीम व स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अलावा मवाना सेंटर के डॉ.चारू जैन एवं डॉ. अश्वनी श्रीवास्तव, आकाश राठी, पुष्पराज चौधरी, विश्वास प्रमुख, अभिषेक चौधरी, ब्रहम सिंह धामा, राजेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें