बग्गी पर चढ़कर अवैध तमंचे से फायरिंग, युवकों से मारपीट
Meerut News - रजपुरा से घंटाघर गई बारात में एक युवक द्वारा बग्गी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा लहराने की की वीडियो वायरल हुई है।
रजपुरा से गई बारात में एक युवक द्वारा बग्घी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा लहराने की वीडियो वायरल हुई है। आरोपी ने फायरिंग करते हुए डीजे बजा रहे युवक व उसके चचेरे भाई को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार रात रजपुरा निवासी सागर की बारात घंटाघर गई थी। बारात में गांव के युवकों का डीजे था। एक युवक बग्घी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा निकालकर लहराने लगा। आरोप है युवक ने फायरिंग की। डीजे बजा रहे रजपुरा निवासी शुभम से उसकी कहासुनी हो गई। देर रात जब बाराती गांव लौटे तो आरोपी ने साथियों को बुलाकर शुभम पर हमला बोल दिया। फायरिंग करते हुए शुभम व उसके चचेरे भाई विशाल के साथ मारपीट की। तमंचे की बट से सिर पर प्रहार कर डाले। दोनों भाई घायल हो गए। परिजनों ने शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने आरोपी मनीष, रोहित और शेखपुरी निवासी शबीर व एक अज्ञात के खिलाफ गंगानगर थाने में तहरीर दी। गंगानगर इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।