Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViral Video of Youth Brandishing Gun at Wedding in Rajpura Sparks Outrage

बग्गी पर चढ़कर अवैध तमंचे से फायरिंग, युवकों से मारपीट

Meerut News - रजपुरा से घंटाघर गई बारात में एक युवक द्वारा बग्गी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा लहराने की की वीडियो वायरल हुई है।

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 Nov 2024 12:44 AM
share Share
Follow Us on

रजपुरा से गई बारात में एक युवक द्वारा बग्घी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा लहराने की वीडियो वायरल हुई है। आरोपी ने फायरिंग करते हुए डीजे बजा रहे युवक व उसके चचेरे भाई को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। शनिवार रात रजपुरा निवासी सागर की बारात घंटाघर गई थी। बारात में गांव के युवकों का डीजे था। एक युवक बग्घी पर चढ़कर खुलेआम तमंचा निकालकर लहराने लगा। आरोप है युवक ने फायरिंग की। डीजे बजा रहे रजपुरा निवासी शुभम से उसकी कहासुनी हो गई। देर रात जब बाराती गांव लौटे तो आरोपी ने साथियों को बुलाकर शुभम पर हमला बोल दिया। फायरिंग करते हुए शुभम व उसके चचेरे भाई विशाल के साथ मारपीट की। तमंचे की बट से सिर पर प्रहार कर डाले। दोनों भाई घायल हो गए। परिजनों ने शुभम को अस्पताल में भर्ती कराया है। पीड़ित ने आरोपी मनीष, रोहित और शेखपुरी निवासी शबीर व एक अज्ञात के खिलाफ गंगानगर थाने में तहरीर दी। गंगानगर इंस्पेक्टर अनूप सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें