Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViral Video of Nursing Staff in Meerut Pleads for Salary After 3 Months Delay

मेडिकल के नर्सिंग आफिसर का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Meerut News - मेरठ में एक युवक का वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह खुद को मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ बताता है। युवक ने बताया कि उसे तीन महीने से सेलरी नहीं मिली है, जिससे वह परेशान है। वह डीएम से मदद की अपील कर रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 23 Dec 2024 02:00 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। सोशल मीडिया पर रविवार शाम एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में युवक खुद को मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग स्टाफ बता रहा है। उसका कहना है तीन माह से सेलरी नहीं मिली है, जिस कारण वह परेशान है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। युवक का कहना है कि वह मेडिकल कॉलेज का नर्सिंग आफिसर है। वह छुट्टी पर है, क्योंकि उसके लीवर में परेशानी है। उसके पास पैसा नहीं है। तीन माह से सेलरी नहीं मिली है। परिवार उसकी सेलरी से चलता है। वीडियो में युवक बता रहा है वह यह वीडियो डीएम को देना चाहता है ताकि वह उनका दर्द समझ सकें। वह डीएम से समस्या के समाधान का आग्रह करता है। बताया जाता है आउटसोर्स कर्मचारियों को कई माह से सेलरी नहीं मिली है। जिस कारण वह छुट्टी पर रहने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें