अब चैंबर के महामंत्री पद पर लगी निगाहें, नई कमेटी करेंगे चयन
Meerut News - चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश में विपिन कुमार अग्रवाल को निर्विरोध 28वें अध्यक्ष के रूप में चुना गया। वह 10 जनवरी को कार्यभार संभालेंगे। उनके चुनाव से पहले चैंबर में पिछले 30 सालों से...
चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज उत्तर प्रदेश दिल्ली रोड रोडवेज के सामने नई कार्यकारिणी के हुए निर्विरोध निर्वाचन में विपिन कुमार अग्रवाल चैंबर के 28वें अध्यक्ष चुने गए। वह दस जनवरी को चैंबर की एजीएम में अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे। दस जनवरी तक चैंबर की पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल है। संभवता 12 जनवरी को चैंबर में बैठक होगी, जिसमें महामंत्री पद पर चयन कर लिया जाएगा। महामंत्री पद पर चयन नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को सर्वसम्मति से करना है। चैंबर में पिछले करीब 30 साल से कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन होता आ रहा है। 1995 में विष्णुशरण गुप्ता अध्यक्ष चुने गए थे। तब चुनाव हुआ था, लेकिन उनके बाद से कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित होती आ रही है। सबसे पहले चैंबर के अध्यक्ष एनएन मोहन (पदमश्री) 1964-67 के लिए चुने गए थे। वह लगातार तीन बार अध्यक्ष रहे। उनके बाद सेठ बनारसी दास तीन बार, फिर लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल मोहन पांच बार अध्यक्ष रहे थे। उनके बाद दयानंद गुप्ता, बीके मोदी, नंद गोपाल सिंहल, विष्णु शरण गुप्ता, सुरेंद्र प्रताप, पीडी मित्तल, सत्यपाल, पीडी मित्तल, रवि प्रकाश अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल, सुरेंद्र प्रताप, विजेंद्र अग्रवाल, अनिल कुमार गुप्ता, रवि प्रकाश अग्रवाल, विजेंद्र अग्रवाल रहे। अब विपिन कुमार अग्रवाल अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित हुए।
कई संगठनों में अध्यक्ष हैं विपिन अग्रवालः
विपिन कुमार अग्रवाल गोल्डन पाम्स रिजॉर्ट, पिंक विला रिजॉर्ट के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। वह चैंबर के निवर्तमान महामंत्री थे। वह तीसरी बार महामंत्री निर्वाचित हुए थे। विपिन अग्रवाल एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब के वाइस प्रेसिडेंट हैं और केसरगंज व्यापार संघ के अध्यक्ष हैं। इस बार चैंबर अध्यक्ष पद पर विजेंद्र अग्रवाल ने अपना दावा छोड़ा और वह मुख्य चुनाव अधिकारी की भूमिका में हैं। विजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि संस्थाओं में पुराने पदाधिकारियों को नए लोगों को मौका देकर आगे बढ़ाना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।