रजपुरा में दो पक्षों में मारपीट, धारदार हथियार चले
गंगानगर के रजपुरा गांव में दो बाइक के टकराने पर विवाद हुआ, जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर बलकटी से हमला किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। रविन्द्र कश्यप गंभीर रूप से घायल हुए,...
गंगानगर। रजपुरा गांव में दो बाइक टकराने को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष की तरफ से दूसरे पक्ष के लोगों पर बलकटी से वार किया गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। रजपुरा गांव निवासी रविन्द्र कश्यप की मवाना रोड पर बाइक रिपेयरिंग की दुकान है। उनका बेटा गंगानगर के एक स्कूल में कक्षा ग्यारहवी का छात्र है। दो दिनों पूर्व रविन्द्र का बेटा रात के समय अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था। इस दौरान पड़ोस का ही सेवानिवृत्त फौजी ओमबीर कश्यप की बाइक छात्र की बाइक से टकरा गई। आरोप है कि शराब के नशे में ओमबीर ने छात्र के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। इसके बाद ओमबीर पक्ष के लोगों ने रविन्द्र पक्ष के घर में घुसकर लाठी डंडो से जमकर मारपीट की। बलकटी लगने की वजह से छात्र के पिता रविन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके अलावा ताउ व कई लोग घायल हो गए। कुछ लोगों ने इस हमले की वीडियो भी बनाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल जांच के लिए भेजा। वहीं अस्पताल में भर्ती रविन्द्र के सिर में आठ टांके आए है। पुलिस ने बुधवार को आरोपी ओमवीर, पवन, धनी, रितिक, रिनू, राहुल समेत कई अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।