निजी विवि के बाहर छात्र गुटों में खूनी टकराव और फायरिंग
मेरठ के गंगानगर में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर छात्र गुटों के बीच खूनी टकराव हुआ। बीए-एलएलबी के छात्र गगनदीप पर कुछ युवकों ने हमला किया और गोलीबारी की, जिसमें गगनदीप और दो अन्य लोग घायल हो गए। पुलिस...
मेरठ के गंगानगर में आईआईएमटी यूनिवर्सिटी के बाहर पार्क में छात्र गुटों में गुरुवार सुबह खूनी टकराव हो गया। यूनिवर्सिटी के बीए-एलएलबी के छात्र पर कुछ युवकों ने हमला कर दिया और 5-6 राउंड गोलीबारी कर दी। छर्रे लगने से छात्र और वहीं पास ही दुकान करने वाले दो लोग घायल हो गए। हमला करने के आरोपी धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पर पुलिस दौड़ी। घायल छात्र का मेडिकल कराया और पांच आरोपियों को नामजद कर मुकदमा दर्ज किया गया। इन छात्रों के बीच बुधवार को भी टकराव हुआ था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। गंगानगर आई-ब्लॉक निवासी गगनदीप गुर्जर आईआईएमटी विवि में बीए-एलएलबी तृतीय वर्ष का छात्र है। यूनिवर्सिटी के कुछ छात्रों के साथ गगनदीप का विवाद चल रहा है। वर्चस्व को लेकर गगनदीप के साथ इन छात्रों का बुधवार दोपहर यूनिवर्सिटी के बाहर विवाद हो गया। आरोपी छात्रों ने गगनदीप को भुगतने की धमकी दी। गुरुवार सुबह करीब 10.30 बजे गगनदीप दोस्त अमरीश के साथ यूनिवर्सिटी के सामने गली में खड़ा था। इसी दौरान अभिषेक पुनिया अपने साथियों के साथ पहुंचा और गगनदीप पर हमला कर दिया। आरोपियों ने गगनदीप के सिर पर वार कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने गगनदीप पर फायरिंग की। गगनदीप जान बचाकर भागा, लेकिन उसे छर्रे लग गए। छर्रे लगने से गली में ही दुकान करने वाले व्यापारी नानू पुत्र कृष्णमुरारी शर्मा और उनका कारीगर मनोज गुप्ता घायल हो गए। फायरिंग होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी, लेकिन इससे पहले ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल गगन का मेडिकल कराया। दो अन्य घायलों ने मेडिकल कराने से इंकार कर दिया। गगन ने पुलिस को दी तहरीर में अभिषेक पुनिया, अभि चट्ढा, शिवम, हनी बस्सी और शिवम समेत कई लोगों पर कातिलाना हमले और बाकी धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस किसी भी आरोपी को पकड़ नहीं पाई है।
बुधवार को भी हुआ था टकराव
बुधवार को गगन को दूसरे पक्ष ने घेर लिया था। उस समय भी मारपीट हुई थी। हालांकि साथी छात्रों ने बीच बचाव कराया था। इसके बाद अभिषेक पक्ष ने भुगतने की धमकी दी थी। गुरुवार सुबह आरोपी चार-पांच बाइकों पर आईआईएमटी विवि के सामने पहुंचे और गगन पर हमला कर दिया।
कुछ ही दूरी पर थाना-चौकी, फिर भी फायरिंग
इस निजी विवि के छात्रों के बीच कुछ समय में लगातार टकराव हुआ है। मारपीट और फायरिंग की घटना आम हो गई है। जबकि मात्र 200 मीटर की दूरी पर थाना और 100 मीटर दूरी पर चौकी है।
कहना इनका...
छात्र पर हमले और फायरिंग की घटना की जानकारी मिली थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और आरोपियों पर कार्रवाई कराई जाएगी।
- डॉ. विपिन ताडा, एसएसपी, मेरठ
घटना विवि कैंपस के बाहर हुई
घटना में पीड़ित गगनदीप ने जो नाम बताए थे उसमें एक आरोपी का नाम अभि सिंह है। यह विवि में बीकॉम ऑनर्स फाइनल ईयर का छात्र है। इसे तत्काल निलंबित कर दिया है। बाकी आरोपी विवि के छात्र नहीं हैं। पुलिस जांच में जो भी सामने आएगा, विवि उस पर कार्रवाई करेगा। घटना विवि कैंपस के बाहर हुई है। विवि सभी पक्षों की अपने स्तर से भी जांच कर रहा है -सुनील शर्मा, प्रवक्ता, आईआईएमटी विवि
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।