Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsViolent Car Seizure Attempt Youths Attack Finance Customer in Meerut

फाइनेंस के वाहन खींचने के दौरान लहराए थे हथियार, वीडियो वायरल

Meerut News - मेरठ में परतापुर इंटरचेंज पर फाइनेंस पर ली गई कार को कब्जा करने के प्रयास में कुछ युवकों ने पथराव किया और पिस्तौल तान दी। यह विवाद सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 March 2025 04:55 AM
share Share
Follow Us on
फाइनेंस के वाहन खींचने के दौरान लहराए थे हथियार, वीडियो वायरल

मेरठ, प्रमुख संवाददाता परतापुर इंटरचेंज पर फाइनेंस पर ली गई कार को कब्जा करने को लेकर कुछ युवकों ने पथराव किया था और हथियार तान दिए थे। इस विवाद की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

मुजफ्फरनगर के जानसठ निवासी साजिद कुरैशी जानसठ से ही भाकियू के ब्लॉक अध्यक्ष हैं। एक साल पहले साजिद ने मुजफ्फरनगर से एक्सयूवी-300 कार फाइनेंस पर ली थी। साजिद ने तीन माह से गाड़ी की किश्त जमा नहीं की। शनिवार को साजिद अपने दो साथियों के साथ मोदीनगर जा रहे थे। इसी दौरान परतापुर इंटरचेंज पर भाकियू-अ लिखी कार में आधा दर्जन युवक पहुंचे और साजिद की कार को ओवरटेक करके रोक लिया। इसके बाद खुद को फाइनेंस कंपनी से बताकर कार को कब्जा करने का प्रयास किया। विवाद हुआ तो आरोपी युवकों ने पथराव कर पिस्टल तान दी। कार में भी ईंट मारकर तोड़फोड़ कर दी। इस विवाद की वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी सामने आई हैं। सभी वीडियो फुटेज पुलिस को दी गई हैं, जिसके बाद परतापुर थाने में अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।