दुष्कर्म पीड़िता के घर पहुंचे विनय रतन सिंह
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के अध्यक्ष विनय रतन सिंह ने दौराला में गैंगरेप पीड़िता दलित नाबालिग बच्ची के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया और घटना की जानकारी ली। दलित...
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह बुधवार को दौराला की गैंगरेप पीड़िता दलित नाबालिग बच्ची के परिजनों से मिले और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि वह पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। उन्होंने परिवार के हर व्यक्ति से बात की और घटना के बारे में भी जाना। उनके यहां पहुंचने की सूचना मिलते ही दलित समाज के काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। घटन को लेकर लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली। इस मौके पर जय प्रकाश सिंह, शैलेन्द्र सिंह, एडवोकेट रजनीश, गौतम, अनस मरगुब, जॉनी पोल, सुरेन्द्र रछोती, राय बाहदुर, निक्की जाटव, आशीष, भीम सिंह, रविन्द्र कुमार, बलराज सिंह, विनोद कुमार, रोबिन खैरवल, सागर सिंह, राहुल महलका, ब्राह्मदास बौद्ध, अरविन्द आदि लोग उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।