ग्रामीणो ने किया गांव में सैनिटाइज
Meerut News - कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित गांवों को कोरोना से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्रामीण भी जुटे हैं। वे गांव की गलियों को सैनिटाइज...
दौराला। संवाददाता
कोरोना की दूसरी लहर से प्रभावित गांवों को कोरोना से मुक्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही ग्रामीण भी जुटे हैं। वे गांव की गलियों को सैनिटाइज कर रहे हैं।
रविवार को क्षेत्र के मटौर, सकौती, नंगली आज्जड़, वलीदपुर, पनवाड़ी, दौराला, भराला आदि गांवों में ग्रामीणों ने सैनिटाइजर का छिड़काव किया। मटौर में सोनू, पिंटू चेयरमैन, ठेकेदार, अरविंद, बिट्टू, गुड्डू, मुरारी आदि ने ट्रैक्टर और पंप की मदद से गलियों में सैनिटाइज किया। साथ ही ग्रामीणों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने ओर बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।