Villagers of Dandupur Seek CM Yogi s Intervention for Road and Drain Issues गांव की नाली खुलवाने को मवाना क्षेत्र के ग्रामीण जाएंगे सीएम योगी के दरबार, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVillagers of Dandupur Seek CM Yogi s Intervention for Road and Drain Issues

गांव की नाली खुलवाने को मवाना क्षेत्र के ग्रामीण जाएंगे सीएम योगी के दरबार

Meerut News - मेरठ के दान्दूपुर गांव के लोग चक रोड और नाली की समस्याओं को लेकर परेशान हैं। उन्होंने कई बार तहसील में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब ग्रामीण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 2 April 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
गांव की नाली खुलवाने को मवाना क्षेत्र के ग्रामीण जाएंगे सीएम योगी के दरबार

मेरठ। गांव की नाली और चक रोड की समस्या का भी तहसील के संपूर्ण समाधान दिवस में समाधान नहीं हो रहा है। मवाना तहसील के दान्दूपुर गांव के लोग चकरोड और नाली का समाधान न होने पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने गोरखपुर जाएंगे। ग्रामीण महिपाल सिंह का कहना है गोरखपुर में मुख्यमंत्री सीधे कार्रवाई करते हैं, तब शायद कार्रवाई हो जाए। मवाना तहसील के दान्दूपुर गांव निवासी महिपाल सिंह और लोगों का कहना है कि कई महीनों से चक रोड और नाली को लेकर परेशान हैं। दोनों बंद हैं। उनका कहना है कई बार तहसील में शिकायत की जा चुकी है। कार्रवाई नहीं हुई। 15 फरवरी, 15 मार्च को भी तहसील दिवस में शिकायत की गई, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। आरोप लगाया लेखपाल, पटवारी सुनने को तैयार नहीं हैं। ग्रामीणों का कहना है अब वे तहसील से परेशान हो गए हैं। वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दरबार में गोरखपुर जाएंगे। अब मुख्यमंत्री से न्याय की उम्मीद है। गोरखपुर जाकर मुख्यमंत्री के दरबार में जाकर मवाना तहसील के लेखपाल, पटवारी की शिकायत करेंगे।

मामले की जानकारी कराता हूं

मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। जानकारी कराता हूं। नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी

-रणविजय सिंह, तहसीलदार, मवाना।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।