मटौर में एक ओर मौत से ग्रामीणो में दहसत
मटौर गांव में बीमारी और कोरोना के चलते मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी अचानक तबियत बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।...
दौराला। संवाददाता
मटौर गांव में बीमारी और कोरोना के चलते मौत का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को भी अचानक तबियत बिगड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। इससे ग्रामीणों में दहसत व्याप्त हो गई।
बता दें कि मटौर में कोरोना संक्रमण और बीमारियों ने पूरी तरह पैर पसार चुका है। पिछले 20 दिन में कोरोना, बुखार आदि बीमारियों के चलते एक दर्जन से अधिक लोग मौत के आगोश में समा चुके हैं जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग भी लगातार गांव में मॉनीटरिंग करा रहा है। वहीं गुरुवार को भी गांव निवासी एक किसान की मौत हो गई। ग्रामीणों की माने तो किसान को अचानक सांस लेने में परेशानी महसूस हुई। आनन-फानन में परिजन किसान को चिकित्सक के पास ले गए पर उन्होंने उसको मृत घोषित कर दिया। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं, अन्य ग्रामीण भी लगातार हो रही मौतों को लेकर चिंतित है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।