Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVillagers angry over cow slaughter in Khanpur 39 s garden

खानपुर के बाग में गोकशी पर ग्रामीणों में आक्रोश

खानपुर गांव के जंगलों में गोकशी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर गोवंश के अवशेष जांच के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 9 May 2021 03:15 AM
share Share

जानीखुर्द। संवाददाता

खानपुर गांव के जंगलों में गोकशी होने पर ग्रामीणों में आक्रोश छा गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर गोवंश के अवशेष जांच के लिए भिजवाए। बाद में पुलिस ने अवशेषों को जमीन में दबा दिया।

खानपुर गांव निवासी संदीप का आम का बाग है। शनिवार सुबह बाग स्थित कुएं के पास और अंदर गोवंश के अवशेष पड़े मिले। कुछ ही समय में बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए घटना के प्रति रोष जताया। घटना की जानकारी मिलने पर जानी पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को शांत कराया। जानी पुलिस ने बताया कि अवशेष जांच के लिए भेजे गए हैं जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि अवशेष गोवंश के हैं या नही। हालांकि, ग्रामीण अवशेष गोवंश के ही बता रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें