Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVillage-to-patient patients symptoms in 1290 107 positive

गांव-गांव मिलने लगे मरीज, 1290 में लक्षण, 107 पॉजिटिव

Meerut News - शासन के आदेश पर गांव-गांव की जांच में अब कोरोनदा संक्रमित मिलने लगे हैं। बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं। डीएम के बालाजी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 May 2021 03:30 AM
share Share
Follow Us on

शासन के आदेश पर गांव-गांव की जांच में अब कोरोनदा संक्रमित मिलने लगे हैं। बड़ी संख्या में कोरोना के लक्षण वाले मरीज मिल रहे हैं। डीएम के बालाजी के अनुसार गुरुवार को 51 हजार घरों की जांच में 1290 व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण पाए गए। उनमें से 794 को होम आइसोलेशन में रखा गया। 964 का कोविड टेस्ट कराया गया। उनमें से 107 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले। उधर, शहर में जयभीमनगर, शास्त्रीनगर, राजेन्द्रनगर, कंकरखेड़ा, रजबन, पल्लवपुरम, ब्रहमपुरी सबसे अधिक संक्रमित क्षेत्र बन गए हैं।

गुरुवार को जिले में कुल 6737 सैंपल की जांच की गई। जांच में 1119 कोरोना संक्रमित मिले। वहीं 606 स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो गए। 11 की विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, मेडिकल कालेज में भी 11 अन्य मरीजों की मौत हो गई। अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13 हजार 675 हो गई है। डीएम ने खुद शास्त्रीनगर,जागृति विहार के इलाकों में जाकर होम आइसोलेशन में जांच की। लोगों के घरों में जाकर डीएम ने मेडिकल किट मिलने और स्वास्थ्य की जानकारी ली। साथ ही होम आइसोलेशन वाले मरीजों से कहा कि कोई भी स्थिति हो तो कंट्रोल रूम या कोविड सेंटर को तुरंत सूचना दें। 808 लोगों से फीडबैक लिया गया। 792 को दवाइयों की किट उपलब्ध कराई गई। डीएम ने बताया कि गुरुवार को संक्रमित मिले 1119 संक्रमितों में सर्वाधिक संक्रमण वाला क्षेत्र जयभीमनगर, शास्त्रीनगर, राजेन्द्रनगर-कैलाशपुरी, गंगानगर, सेन्ट्रल मार्केट, कंकरखेड़ा, रजबन, पल्लवपुरम, मोदीपिरम, नंगलाबट्टू, रजपुरा और ब्रहमपुरी है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरुरत है।

टीका अवश्य लगाएं, सुरक्षित रहें

कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। कोरोना संक्रमण से स्थाई रूप से बचाव के लिए टीका लगवाना एकमात्र विकल्प है। जिले में 45 साल से उपर के दो लाख 59 हजार 864 व्यक्ति टीका लगवा चुके हैं। गुरुवार को 2532 युवाओं ने भी टीका लगवाया है। आप भी अवश्य लगवाएं

- के.बालाजी, डीएम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें