25 और 26 मई को शपथ लेंगे ग्राम प्रधान और सदस्य
राज्य निर्वाचन आयोग की सूचना के आधार पर प्रदेश सरकार ने मेरठ समेत प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों के गठन का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए...
राज्य निर्वाचन आयोग की सूचना के आधार पर प्रदेश सरकार ने मेरठ समेत प्रदेश के सभी जिलों में ग्राम पंचायतों के गठन का आदेश जारी कर दिया है। इसके लिए डीएम की ओर से सोमवार को जिले की ग्राम पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी की जाएगी। उसके बाद 25 से 26 मई तक सभी ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्यों का वीडियोकांफ्रेंसिंग/वर्चुअल तरीके से शपथ ग्रहण होगा। मेरठ जिले में 479 ग्राम पंचायतों में से 185 का गठन नहीं होगा। जल्द ही आयोग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी ताकि ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव की घोषणा हो सके।
दो मई को पंचायत चुनाव की मतगणना हुई थी। मतगणना में मेरठ जिले के 479 ग्राम प्रधान, जिला पंचायत के 33 सदस्य और बीडीसी के 824 सदस्यों का चयन हुआ। ग्राम पंचायत सदस्यों के 6373 पदों से करीब आधे पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ। डेढ़ हजार से अधिक का चुनाव हुआ, लेकिन एक तिहाई पद रिक्त रह गए। इस कारण जिले के 479 में से 184 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा। एक नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान का चुनाव के बाद निधन हो गया है। इस तरह 185 ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा। शासन के आदेश के तहत सोमवार को डीएम की ओर से पंचायतों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। उसके बाद वर्चुअल शपथ ग्रहण की कार्रवाई होगी। शपथ ग्रहण के बाद 27 मई को ग्राम पंचायतों की पहली बैठक अनिवार्य तौर से किए जाने का निर्देश दिया गया है।
-------
जिले की ग्राम पंचायत, गठन नहीं
ब्लाक कुल ग्राम पंचायत गठन नहीं होगा
मेरठ 21 03
मवाना 47 28
सरधना 39 11
सरुरपुर 27 10
दौराला 45 20
हस्तिनापुर 46 19
परीक्षितगढ़ 54 12
माछरा 42 07
रोहटा 39 27
रजपुरा 45 14
खरखौदा 30 13
जानीखुर्द 44 20
कुल 479 184
माछरा के एतमादपुर पंचायत के नवनिर्वाचित प्रधान की मृत्यु के कारण गठन नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।