सुभारती अस्पताल में कुलपति ब्रिगेडियर डा.वी.पी.सिंह ने सबसे पहले लगवाई कोरोना वैक्सीन
Meerut News - छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डॉ. वीपी सिंह ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ...
मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता
छत्रपति शिवाजी सुभारती अस्पताल में सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति ब्रिगेडियर डॉ. वीपी सिंह ने कोरोना वैक्सीन लगवाते हुए टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। इसी क्रम में सुभारती मेडिकल कॉलिज के प्राचार्य डॉ. एके श्रीवास्तव एवं सुभारती अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. जेपी सिंह एवं कम्यूनिटी मेडिसन विभाग से डॉ. पवन पाराशर ने भी वैक्सीन लगवाई। टीकाकरण के बाद 30 मिनट तक सभी को निगरानी में रखा गया, इस दौरान सभी की स्थिति सामान्य रही। सुभारती अस्पताल में प्रथम दिन 79 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई है। कुलपति ब्रिगेडियर डॉ. वीपी सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगवाने के दौरान कोई समस्या नहीं हुई और इसकी प्रक्रिया बेहद सरल व सुरक्षित है।
सुभारती अस्पताल के चिकित्सा उपाधीक्षक डा. कृष्णा मूर्ति ने बताया कि वैक्सीन वार्ड में प्रथम दिन 79 लोगों को वैक्सीन लगाई गई है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन लगाने के बाद सभी लोगों की 30 मिनट तक विशेष निगरानी रखी गई। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक साबित होगा। लगभग एक साल तक सुभारती अस्पताल ने अपने निजी प्रयासों से कोरोना संक्रमित रोगियों का साहस के साथ उपचार किया है और आज कोराना टीकाकरण का शुभारंभ होने से कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे अस्पताल के डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्टाफ के लिये कोविड वैक्सीन उपलब्ध होने से सभी का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि मास्क लगाना, शारीरिक दूरी का पालन करना एवं सफाई रखने की सावधानी अभी भी जारी रखें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।