विसांत हत्याकांड : भाकियू का सीओ कार्यालय पर धरना, आरोपियों को बताया निर्दोष
विसांत हत्याकांड में बनाए गए आरोपियों को निर्दोष बताकर भाकियू कार्यक्ताओं ने कंकरखेड़ा स्थित सीओ दौराना के कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग...
विसांत हत्याकांड में बनाए गए आरोपियों को निर्दोष बताकर भाकियू कार्यक्ताओं ने कंकरखेड़ा स्थित सीओ दौराना के कार्यालय पर धरना दिया। साथ ही ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच की मांग की।
बतादें कि सोमवार सुबह सकौती में एक युवक का शव मिला था, जिसकी शिनाख्त सलावा निवासी विसांत के रूप में हुई थी। परिजनों ने मंगलवार को दौराला में हाईवे पर हंगामा करते हुए ढ़ाबा संचालकों पर हत्या करने का आरोप लगाया था। परिजनों का कहना था कि रविवार रात विसांत अपने दो दोस्तों के साथ ढ़ाबे पर खाना खाने के लिए आया था। खाने के पैसे को लेकर ढ़ाबा संचालकों से मारपीट हो गई थी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने विसांत की हत्या कर शव को सकौती में फैंक दिया था। वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण लीवर फटना आया है। मामले में बुधवार रात मृतक के दादा ज्ञानी ने ढ़ाबा संचालक सलमान, कलवा, चंकी, कमल, मोइन के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। वहीं गुरुवार को भाकियू नेता संजय दौरालिया के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को निर्दोष बताते हुए सीओ कार्यालय कंकरखेड़ा पर धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। हंगामे के दौरान कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर निर्दोष लोगों को फंसाने के आरोप लगाते हुए ज्ञापन सौंपा। सीओ दौराला पंकज सिंह द्वारा निष्पक्ष जांच का आश्वासन देने पर कार्यकर्ताओं को शांत कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।