Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVerdict Schools will increase fees by 8 28 percent

फैसला : स्कूलों में बढ़ेगी 8.28 प्रतिशत तक फीस

Meerut News - स्कूलों में नए सत्र में फीस बढ़ाने को लेकर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कुछ स्कूलों की बैठक हुई। इसमें मेरठ सहोदय स्कूल काम्पलेक्स मेरठ महान की जनरल बॉडी के सभी सदस्य रहे। सभी ने निर्णय लिया कि स्कूलों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 8 Feb 2020 01:38 AM
share Share
Follow Us on
फैसला : स्कूलों में बढ़ेगी 8.28 प्रतिशत तक फीस

स्कूलों में नए सत्र में फीस बढ़ाने को लेकर जेपी इंटरनेशनल स्कूल में कुछ स्कूलों की बैठक हुई। इसमें मेरठ सहोदय स्कूल काम्पलेक्स मेरठ महान की जनरल बॉडी के सभी सदस्य रहे। सभी ने निर्णय लिया कि स्कूलों की फीस 8.28 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी।

आपको बता दें कि आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान ने 30 जनवरी 2020 को स्कूलों में 8.28 प्रतिशत फीस बढ़ाने की तैयारी को लेकर खबर प्रकाशित की थी। सहोदय अध्यक्ष से भी बात की गई थी, जिसपर सभी की सहमति थी, लेकिन उसे दूसरे स्कूल और अभिभावकों के समक्ष नहीं लगाया गया था। शुक्रवार को हुई बैठक में कालका पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य व अध्यक्ष डॉ.कर्मेंद्र सिंह ने बताया कि संपूर्ण गणना आदि को देखते हुए सुझाव रखा गया कि स्कूलों में फीस 8.28 प्रतिशत बढ़ाई जाएगी। जिस पर सभी ने सहमति जताई है। वहीं, स्कूल में आंतरिक गतिविधियों के बारे में भी बातचीत की गई। इनमें वाणिज्य महोत्सव, एथलेटिक्स मीट, लोक नृत्य आदि को सम्मिलित करने भी विचार किया गया। डी मोंट फोर्ट के प्रधानाचार्य ने फुटबाल टूर्नामेंट कराने की घोषणा की। अंत में उपाध्यक्ष सविता चड्डा, आरती चड्डा, सचिव जीपी सिन्हा आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें