Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVehicle Theft Ring Exposed Soti Ganj Connection Unveiled by Police

सदर पुलिस की नींद टूटी, सोतीगंज की गलियों में चलाया अभियान

वाहन चोर-कबाड़ियों के सत्यापन को निकली पुलिस भावनपुर पुलिस ने शुक्रवार को सोतीगंज के गैंग

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 25 Nov 2024 01:12 AM
share Share

भावनपुर पुलिस और एंटी थैफ्ट सेल द्वारा पकड़े गए वाहन चोरों का सोतीगंज कनेक्शन सामने आने के बाद खलबली मच गई है। संकेत मिल रहे हैं कि सोतीगंज में सबकुछ ठीक नहीं है। अफसरों ने रविवार को सदर पुलिस की अच्छी खासी परेड सोतीगंज की गलियों में करा डाली। गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन को लेकर तीन घंटे पूरे सोतीगंज को खंगाला गया। हालांकि कुछ हाथ नहीं लगा। जनपद में वाहन चोरी की हर रोज वारदात हो रही हैं। यहां के वाहन चोरों और कबाड़ियों ने नए ठिकाने बना लिए। शनिवार को भावनपुर पुलिस ने खुलासा किया, उसके बाद इन सूचनाओं पर मुहर लग गई। रविवार को सदर बाजार पुलिस सोतीगंज की गलियों में घूमती दिखी। एसओ शशांक द्विवेदी ने गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों की फेहरिस्त लेकर उनका सत्यापन किया। एसओ की मानें तो सोतीगंज में सबकुछ सामान्य मिला है। गैंगस्टर में निरुद्ध वाहन चोर ई रिक्शा चलाकर गुजर बसर कर रहे हैं तो कबाड़ियों ने दुकानें खोल ली हैं।

60 प्रतिशत से अधिक मिले बाहर

सूत्रों की मानें तो गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों में करीब 60 प्रतिशत से अधिक अपराधी शहर से बाहर मिले हैं। कुछ से फोन पर संपर्क किया तो जवाब आया कि वह शादी में आए हैं। ऐसे में अपराधियों का सत्यापन पुलिस ने किस आधार पर किया, यह बड़ा सवाल है। सोतीगंज के कबाड़ी रहे सुभान और बिल्ला उर्फ फईम का नाम फिर से वाहनों के कटान में सामने आया है।

इनका कहना है...

सोतीगंज में अफसरों के आदेश पर गैंगस्टर व हिस्ट्रीशीटरों के सत्यापन का अभियान चलाया गया। कौन क्या कर रहा है, कहां है, इसकी जानकारी की गई। सब कुछ ठीक मिला है। इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी जा रही है -प्रकाश चंद्र अग्रवाल, सीओ, कैंट

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें