Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVehicle Theft Gang Busted Six Stolen Bikes Recovered in Soti Ganj

ऑन डिमांड वाहन चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़

- दिल्ली एनसीआर से चोरी छह दुपहिया वाहन बरामद - सोतीगंज के कबाड़ियों के साथ

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 24 Nov 2024 12:35 AM
share Share

सोतीगंज भले ही बंद हो गया हो लेकिन यहां के वाहन चोर व कबाड़ी अभी भी सक्रिय हैं और वारदात कर रहे हैं। भावनपुर पुलिस और एंटी व्हीकल थैफ्ट सेल ने शनिवार को एक ऐसे ही वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जिसके तार सीधे सोतीगंज से जुड़े हैं। दो वाहन चोर दबोचे हैं। दोनों सोतीगंज के रहने वाले हैं। उनकी निशानदेही पर दिल्ली-एनसीआर से चोरी छह दुपहिया वाहन और बड़ी संख्या में वाहनों के पार्ट्स बरामद किए हैं। जिन कबाड़ियों को यह वाहन बेचे जाते थे, उनकी पहचान भी हो गई है। खास बात यह है कि दोनों सोतीगंज के रहने वाले हैं और वर्तमान में जगह बदलकर धंधा कर रहे थे। थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर थाना पुलिस और एंटी व्हीकल थैफ्ट सेल ने एक सूचना के बाद गंगानगर एमडीए कालोनी के पास से अरशद पुत्र अकरम निवासी मोहल्ला कुम्हार जगदीशपुरी मंदिर वाली गली सोतीगंज और साजिद उर्फ नेपाली पुत्र बाबूदीन निवासी पुलिस चौकी वाली गली सोतीगंज को गिरफ्तार किया। उनके पास से पुलिस ने एक स्कूटी व दो बाइक बरामद की जो दिल्ली एनसीआर क्षेत्र से चोरी की गई थीं। सख्ती से पूछताछ में उन्होंने सुभान पुत्र नसीम निवासी हवेली सोतीगंज सदर बाजार हाल पता लिसाड़ीगेट रोड करीम होटल वाली गली थाना ब्रह्मपुरी और बिल्ला पुत्र फईम निवासी पुलिस चौकी वाली गली सोतीगंज के नामों का खुलासा किया। यह दोनों सोतीगंज में लंबे समय तक कबाड़ी का काम करते रहे हैं। पुलिस ने सुभान के मकान पर दबिश डाली तो वहां से एक बाइक और दो स्कूटी की चेसिस के अलावा बड़ी मात्रा में चोरी के वाहनों से जुड़े स्पेयर पार्ट्स मौजूद थे। हालांकि वह हाथ नहीं आया। अरशद व साजिद ऑन डिमांड वाहन चोरी करते थे और सुभान व बिल्ला उन वाहनों के पार्ट्स बाजार में खपाने का काम करते आ रहे थे। सुभान व बिल्ला की तलाश की जा रही है।

कबाड़ियों का नया ठिकाना लिसाड़ीगेट

सोतीगंज से भले ही चोरी के वाहनों का कटान बंद हो गया है लेकिन जनपद में अभी भी यह काम जारी है। इस बात के संकेत लगातार हो रही वाहन चोरी की वारदातों से मिल रहे थे। अभी तक माना जा रहा था कि आउटर में यह काम हो रहा है लेकिन वाहन चोरों व कबाड़ियों का सुरक्षित अड्डा अब लिसाड़ीगेट बना है। आशंका जताई जा रही है कि यह काम इस इलाके में फैल चुका है।

इनका कहना है...

दो वाहन चोर दबोचे गए हैं, जिनके पास से चोरी के छह वाहन और भारी मात्रा में वाहन पार्ट्स मिले हैं। छानबीन में सामने आया है कि यह ऑन डिमांड वाहन चोरी कर उनके पार्ट्स बेचते थे। कबाड़ी फिलहाल फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। - नवीना शुक्ला, सीओ, सदर देहात।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें