वंदे भारत और राज्यरानी एक्सप्रेस रही रद, नौचंदी एक्सप्रेस और रोडवेज पर भार
Meerut News - सोमवार को वंदे भारत और राज्यरानी एक्सप्रेस के रद होने से मेरठ से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को रोडवेज बसों और नौचंदी एक्सप्रेस का सहारा लेना पड़ा। लखनऊ स्टेशन पर मेंटीनेंस के चलते 15 दिसंबर से ब्लॉक चल...
वंदे भारत और राज्यरानी एक्सप्रेस के सोमवार को रद होने से मेरठ से लखनऊ जाने वालों का भार रोडवेज बसों और नौचंदी एक्सप्रेस पर बढ़ गया। लखनऊ जाने वाले यात्रियों ने नौचंदी एक्सप्रेस और रोडवेज बसों का सहारा लिया। लखनऊ स्टेशन की लूप लाइन पर मेंटीनेंस के चलते 15 दिसंबर से ब्लॉक चल रहा है। रविवार और सोमवार को जहां वंदे भारत एक्सप्रेस रद रही, वहीं सोमवार को राज्यरानी भी रद रही। दोनों ट्रेनों के रद होने पर रिजर्वेशन टिकटों का तो रिफंड हो गया लेकिन यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई। जरूरी काम से जाने वालों को सहारनपुर से वाया लखनऊ प्रयागराज जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस और रोडवेज बसों के जरिये जाना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।