Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठVaccine People arriving at CHC without registering

वैक्सीन : रजिस्ट्रेशन किए बिना सीएचसी पहुंच रहे लोग

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है जिसके चलते सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 6 May 2021 03:22 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण अभियान में तेजी लाई गई है जिसके चलते सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी आयु वर्ग के लोगों को कोरोना टीका लगाने की मुहिम शुरू की है।

सीएचसी प्रभारी डॉ. आशुतोष कुमार की माने तो कोरोना टीका लगवाने के लिए सभी लाभार्थियों को सरकार द्वारा जारी किए गए आरोग्य सेतु सहित अन्य एप के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। यदि किसी लाभार्थी का रजिस्ट्रेशन नहीं है तो उसे कोरोना टीका नहीं लगाया जाता है। बताया कि दौराला सीएचसी के अंतर्गत बनाए गए टीकाकरण सेंटरों पर कोरोना टीका लगाया जा रहा है लेकिन दर्जनों लोग रोज बिना रजिस्ट्रेशन कराए टीका लगवाने के लिए सेंटर पर पहुंच रहे हैं जिसको लेकर वह हंगामा करते हैं। डॉ. आशुतोष कुमार ने बताया कि इसके चलते टीकाकरण अभियान बाधित होता है। उन्होंने इस बाबत पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए अधिकारियों से मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें