Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsVaccination crowd gathered 12 thousand got vaccinated

टीकाकरण : उमड़ी भीड़, 12 हजार ने लगवाई वैक्सीन

Meerut News - कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होते ही टीकाकरण बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। शुक्रवार को जिले के 40 बूथों पर 12,158 लोगों ने कोरोना...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 3 April 2021 03:40 AM
share Share
Follow Us on

कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा होते ही टीकाकरण बूथों पर लोगों की भीड़ उमड़ने लगी है। शुक्रवार को जिले के 40 बूथों पर 12,158 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

कुछ बूथ ऐसे रहे जहां पर टारगेट से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवाने पहुंच गए। इन बूथों पर टीकाकरण की व्यवस्था डगमगा गई। बाद में पुलिस ने व्यवस्था संभाली। इन बूथों पर वैक्सीन खत्म होने पर लोगों को बिना टीका लगवाए जाना पड़ा।

इन बूथों पर सबसे ज्यादा टीकाकरण

हस्तिनापुर में 96.5, पुलिस लाइन 112, ब्रह्मपुरी 185.3, राजेंद्र नगर 186, तहसील 130, कुंडा 112.7, संजय नगर 133.3, नंग्ला भट्टू 144 में सबसे ज्यादा लोगों ने टीकाकरण कराया।

निजी में 538 ने लगवाई वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग के आकड़े के अनुसार सरकारी में 11620 और निजी में 538 ने वैक्सीन लगवाई। कुल मिलाकर 12158 ने वैक्सीन लगवाई है। अब वैक्सीनेशन के बूथ बढ़ा दिए गए है। उधर, विभाग का कहना है कि कोरोना वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। अगले सात दिनों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है।

एक नजर में

अब कई बड़ी संख्या में लगवा चुके वैक्सीन

कोरोना योद्धा- पहली- 22515 दूसरी-14688

फ्रंट लाइन वर्कर -पहली 17158 दूसरी-10002

सरकारी और निजी में

45 से ऊपर की उम्र वाले- 25249

60 से ऊपर की उम्र वाले -63433

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें