Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUttar Pradesh Sugar Mill Resumes Operations Relief for 30 000 Farmers

मोहिद्दीनपुर मिल देर रात हुई चालू, किसानों को मिली राहत

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम की मोहिउद्दीपुर शुगर मिल शनिवार रात चालू हो गई, जिससे 30,000 गन्ना किसानों को राहत मिली। मिल ने 10,000 कुंतल गन्ने का स्पेशल इंडेंट जारी किया है। तकनीकी खामी के कारण मिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 18 Nov 2024 01:18 AM
share Share

उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम लिमिटेड की मोहिउद्दीपुर शुगर मिल शनिवार देर रात चालू हो गई। इससे मिल क्षेत्र के करीब 30 हजार गन्ना किसानों को राहत मिली है। मिल प्रबंधन का दावा है कि मिल चालू होते ही उन्होंने 10 हजार कुंतल गन्ने का स्पेशल इंडेंट भी जारी करा दिया है ताकि किसानों की दिक्कत खत्म हो सके। शनिवार को पूरे विधि विधान के साथ मोहिउद्दीनपुर शुगर मिल के पेराई सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया गया था। इस अवसर पर बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, ऊर्जा राज्यमंत्री डॉ. सोमेंद्र तोमर, मोदीनगर विधायक डॉ. मंजू सिवाच, मिल जीएम कुमार धर्मेंद्र सहित तमाम किसान शामिल हुए थे लेकिन मिल के ऑटोमेटिक प्लांट में तकनीकी खामी आने के चलते पेराई बंद हो गई थी। इसके चलते किसानों को भी गन्ना लाने से रोक दिया था। मिल के तकनीकी स्टाफ ने अथक प्रयासों से देर रात करीब 1 बजे मिल को ठीक करके चालू कर दिया था। रविवार को शुगर मिल ने करीब 20 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की। मिल के जीएम कुमार धर्मेंद्र ने बताया कि तकनीकी फाल्ट के चलते मिल कुछ घंटों के लिए बंद हुई थी। अब मिल पूरी तरह सही काम कर रही है। किसानों की परेशानी को देखते हुए शुगर मिल ने 20 हजार कुंतल गन्ने से अतिरिक्त 10 हजार कुंतल गन्ने का स्पेशल इंडेंट भी जारी कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें