Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUttar Pradesh STF Arrests Two in Recruitment Exam Paper Leak Scandal

मेरठ : आरओ-एआरओ और यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक कराने वाले दो गिरफ्तार

मेरठ में समीक्षा अधिकारी और यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंधमारी के आरोप में दो आरोपियों को एसटीएफ ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा गैंग के सदस्य हैं, जिन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 6 Sep 2024 08:40 PM
share Share

मेरठ। समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती परीक्षा और यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा में सेंधमारी कर पेपर आउट कराने के दो आरोपियों को एसटीएफ ने प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी रवि अत्री और राजीव नयन मिश्रा गैंग के सदस्य हैं और पूर्व में कई प्रतियोगी परीक्षा में नकल कराने में इनका नाम सामने आ चुका है। आरोपियों को यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मेरठ के कंकरखेड़ा थाने में दर्ज मुकदमे में नामजद किया है। उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग प्रयागराज द्वारा समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी(प्रारंभिक) परीक्षा-2023 और यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का आयोजन इसी साल फरवरी माह में कराया गया था। कुछ नकल माफिया ने दोनों परीक्षा के पेपर आउट करा लिए और सैकड़ों अभ्यर्थियों को मोटी रकम लेकर पेपर पढ़ाया था। पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा निरस्त कर दी गई। यूपी एसटीएफ मेरठ यूनिट ने दो वांटेड आरोपी संजय सिंह कुशवाहा निवासी प्रयागराज और कामेश्वर नाथ मौर्या निवासी प्रयागराज को गुरुवार को ट्रेस कर लिया। दोनों की लोकेशन प्रयागराज में मिली थी, जिसके बाद आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

प्रिंटिंग प्रेस से लीक कराया था पेपर

कामेश्वर नाथ मौर्या, संजय सिंह कुशवाहा से पूछताछ की गई। आरोपियों ने खुलासा किया आरओ-एआरओ का पेपर लीक कराने के लिए राजीव नयन मिश्रा, रवि अत्री और राहुल ने जिम्मेदारी ली थी। इन लोगों ने प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले अपने परिचित सुनील रघुवंशी से बातचीत की और मोटी रकम दी। सुनील ने पेपर लीक कराया था। पेपर आउट करने के बाद सुनील ने इस पेपर को विशाल दूबे और सुभाष प्रकाश को दिया था। यहां से पेपर राजीव के पास पहुंचा था। इसके बाद 12-12 लाख रुपये में यह पेपर अभ्यर्थियों को दिया गया था।

कामेश्वर और संजय अभ्यर्थियों को लेकर गए थे रीवा

कामेश्वर और संजय ने बताया यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक मामले में उनकी भूमिका थी। पेपर लीक कराने के बाद अभ्यर्थियों को पढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश के रीवा स्थित शिवमहाशक्ति रिसोर्ट को बुक किया था। अभ्यर्थियों को बस और स्कार्पियो में कामेश्वर और संजय सिंह रिसोर्ट पहुंचे थे। यहां रिसोर्ट मालिक को पांच लाख की रकम खाते में भुगतान की गई थी। जब एसटीएफ ने गिरफ्तारी शुरू की तो दोनों आरोपी कामेश्वर और संजय फरार हो गए थे।

--------------------------------

कहना इनका...

आरओ-एआरओ पेपर लीक और यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा पेपर लीक में शामिल दो आरोपियों को प्रयागराज में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के नाम मेरठ के कंकरखेड़ा वाले मुकदमे में बढ़ा दिए गए हैं

- ब्रिजेश सिंह, एएसपी एसटीएफ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें