Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUttar Pradesh Roadways Shifts to Private Sector with PPP Model for Bus Workshops

सोहराबगेट डिपो की वर्कशॉप निजी कंपनी के हवाले

आगरा की कंपनी मैसर्स टीकेजी ऑटोमोबाइल्स ने लिया ठेका -अब आउटसोर्स से कराई जाएगी बसों

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 22 Nov 2024 12:25 AM
share Share

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) तेजी से निजी क्षेत्र की तरफ जा रहा है। पीपीपी मॉडल में दिए जा रहे बस अड्डों के साथ अब रोडवेज वर्कशॉप को भी आउटसोर्स कंपनियों के हवाले किया जाने लगा है। उत्तर प्रदेश के 20 रोडवेज वर्कशॉप में सोहराबगेट डिपो की वर्कशॉप के संचालन को भी निजी कंपनी को दे दिया गया है। आगरा की टीकेजी ऑटोमोबाइल्स कंपनी अब सोहराबगेट डिपो की वर्कशॉप का न केवल संचालन करेगी बल्कि प्रति बस मेंटीनेंस का 5 रुपये 7 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से भी वसूलेगी। वर्कशॉप में काम करने वाले रोडवेज के तकनीकी स्टाफ को दूसरी वर्कशॉप में ट्रांसफर कर दिया जाएगा। सरकार ने पहले चरण में नोएडा डिपो की वर्कशॉप का निजीकरण किया था। दूसरे चरण में 15 डिपो की वर्कशॉप निजी हाथों में दी गई और अब सोहराबगेट डिपो के साथ छुटमलपुर, एटा और कानपुर का विकास नगर डिपो निजी कंपनियों को सौंपा गया है। अब तक प्रदेश की कुल 20 वर्कशॉप प्राइवेट फर्मों को दी जा चुकी है।

ये डिपो पहले ही जा चुके निजी हाथों में

नजीबाबाद, हरदोई, अवध, जीरो रोड, ताज, साहिबाबाद, बदायूं, देवरिया, वाराणसी कैंट, सुल्तानपुर, बलिया, इटावा, झांसी, बांदा, बलरामपुर, नोएडा, लखनऊ। मेरठ क्षेत्र के सेवा प्रबंधक लोकेश राजपूत ने बताया कि वर्कशॉप में तकनीकी स्टाफ की कमी के चलते बसों की मेंटीनेंस निजी कंपनियों को दी जा रही है। इस कड़ी में सोहराबगेट डिपो की वर्कशॉप भी दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें