Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Power Sector Sports Competition Western Discom Emerges Champion

ओवर ऑल चैंपियनशिप पर पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ का कब्जा

Meerut News - उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की 50वीं अंतर परियोजना/डिस्कॉम खेल प्रतियोगिता का समापन हो गया। पश्चिमांचल डिस्कॉम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओबरा और हरदुआगंज क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। पॉवर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
ओवर ऑल चैंपियनशिप पर पश्चिमांचल डिस्कॉम मेरठ का कब्जा

मेरठ। 50वीं उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर अंतर परियोजना/डिस्कॉम खेल प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। पश्चिमांचल डिस्कॉम ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ओवर ऑल चैंपियनशिप ट्राफी अपने नाम की। ओबरा परियोजना द्वितीय स्थान, हरदुआगंज तृतीय स्थान पर रही। पॉवर लिफ्टिंग में भी पश्चिमांचल डिस्कॉम के खिलाड़ी अव्वल रहे। इसके अलावा रस्साकसी प्रतियोगिता में मेरठ पहले, हरदुआगंज दूसरे, ओबरा तृतीय स्थान पर रहा। समापन समारोह में एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन मुख्य अतिथि रहीं। क्रीड़ा अधिकारी अलका तोमर ने खिलाड़ियों और अतिथियों का स्वागत किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता की रिपोर्ट प्रस्तुत की। मुख्य क्रीड़ा अधिकारी उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड लखनऊ विनय कुमार ने उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर द्वारा आयोजित की गई विभिन्न प्रतियोगिताओं के बारे में बताया। समापन समारोह में एमडी ईशा दुहन ने प्रतियोगिता में स्थान पाने वाले खिलाडियों को सम्मानित किया।

प्रतियोगिता में पावरलिफ्टिंग में लखनऊ टीम ने आपत्ति दर्ज की लेकिन इसका निस्तारण कर दिया गया। 92 किलोग्राम भार वर्ग कुश्ती में तीसरे स्थान को लेकर आपत्ति दर्ज हुई। इस पर स्पोर्ट्स ऑफिसर अलका तोमर ने बताया इसका निस्तारण करते हुए हरदुआगंज के रवि कुमार को तीसरे स्थान पर घोषित करते हुए पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता से जुड़े ऑफिशियल, रेफरी एवं वॉलिंटियर को विशिष्ट अतिथि निदेशक वाणिज्य संजय जैन ने पुरस्कृत किया। प्रतियोगिता के समापन की घोषणा एवं ध्वजअवरोहण कर ध्वज मुख्य क्रीड़ा अधिकारी लखनऊ को अगली प्रतियोगिता तक सुरक्षित रखने के लिए सौंपा गया। संचालन दिलमणी थपलियाल ने किया। निदेशक वाणिज्य संजय जैन, कंपनी सचिव जितेश ग्रोवर, राजेश चौधरी, बिजेंद्र सिंह, मांगेराम, जतन सिंह, बालेंद्र, राजीव आनंद, राम मूरत वर्मा, रेफरी-कोच गौरव त्यागी रहे।

यह रहे प्रतियोगिता के परिणाम :

पॉवरलिफ्टिंग में 59 किलो भार वर्ग में रविन्द्र प्रताप पारीछा, गोपाल यादव मेरठ, अमित कुमार हरदुआगंज, 66 किग्रा. में हर्ष अग्रवाल मेरठ, भानु शर्मा हरदुआगंज, अजित शाहू ओबरा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

74 किलोग्राम में जितेश ग्रोवर मेरठ, मोहम्मद इमरान अनपरा, अतुल कुमार ओबरा, 83 किग्रा. भार वर्ग में अनिल मध्यांचल, बृजेश्वर प्रताप तिवारी ओबरा, पवन कुमार विश्वकर्मा अनपरा, 93 किग्रा. में नीरज अग्रवाल मेरठ, अरुण कुमार हरदुआगंज, परमेश्वर चौधरी ओबरा, 105 किग्रा. भार वर्ग में अमित राठी मेरठ, वैभव कुमार हरदुआगंज, हरिवंश ओबरा पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 120 किलोग्राम भार वर्ग में ब्रज किशोर मेरठ प्रथम, 120 किग्रा से अधिक भार वर्ग में शिवम मेरठ पहले स्थान पर रहे।

उत्तर प्रदेश पावर सेक्टर की रस्साकसी प्रतियोगिता में पश्चिमाचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की टीम में जतन सिंह, मांगेराम, अकरम, चांद मियां, अमित, राम मूरत वर्मा, शिवम गुप्ता, अंकित, जतिन आनंद एवं मोहित रहे। पश्चिमांचल डिस्कॉम की टीम ने रस्साकसी में हरदुआगंज टीम को कड़े मुकाबले में हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉडी बिल्डिग में 162 सेमी केटेगरी में रविन्द्र प्रताप परीछा प्रथम, फजर्लुरहमान मेरठ दूसरे और मोहम्मद फरमान मेरठ तीसरे स्थान पर रहे। 162-167 सेमी केटेगरी में आनंद यादव अनपरा प्रथम, 168-172 सेमी केटेगरी अभिषेक सिंह पश्चिमांचल प्रथम, अनिल मध्यांचल दूसरे, गोपाल यादव मेरठ तीसरे, 173 सेमी से ऊपर भानु शर्मा हरदुआगंज प्रथम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें