Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Housing Scheme Lucky Draw Scheduled for January 10 2025

मकानों का लकी ड्रॉ 10 जनवरी को निकालेगा आवास-विकास

Meerut News - उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की आवासीय योजना जागृति विहार के लिए पंजीकरण 15 अगस्त से 15 सितंबर 2024 तक हुए थे। अब लकी ड्रा 10 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे परिषद कार्यालय में किया जाएगा। आवेदकों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 8 Jan 2025 02:05 AM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद की आवासीय योजना जागृति विहार विस्तार संख्या 11 के लिए 15 अगस्त 2024 से 15 सितंबर तक हुए फ्लैटों के लिए पंजीकरण हुए थे। परिषद अब इसके लिए 10 जनवरी को लकी ड्रा करने जा रहा है। यह जानकारी जोनल आयुक्त राजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि लकी ड्रा सुबह 11 बजे परिषद कार्यालय में किया जाएगा। संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि योजना के लिए पहली बार आवेदकों को 5-5 फ्लैट चुनने का विकल्प दिया गया था। अब उन सभी आवेदकों के सामने लॉटरी निकाली जाएगी, जिन्होंने योजना में फ्लैट लेने के लिए अपना पंजीकरण कराया हुआ है। फ्लैट आवंटन के पश्चात 60 दिन के अंदर एकमुश्त भुगतान पर फ्लैट के कुल मूल्य पर 5 फीसदी की छूट दी जाएगी। फ्लैट जहां है जैसा है के आधार पर आवंटित किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें