Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUttar Pradesh Cricket Team Announced for Syed Mushtaq Ali Trophy with Bhuvneshwar Kumar as Captain

सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए हुई टीम की घोषणा,कमान संभालेंगे भुवनेश्वर

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की घोषणा की है। टीम में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 5 मेरठ के हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 Nov 2024 01:34 AM
share Share

आईपीएल के सीजन के आरंभ से पहले 23 नवंबर से आयोजित होने वाली सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा कर दी है। यूपी टीम ने उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ी है,जिनमें पांच मेरठ के खिलाड़ी है। टीम की कमान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मेरठी भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश टीम में मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब 10 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी और पांच मेरठियों की जुगलबंदी से ट्राफी पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल करेगी। आईपीएल से ठीक पहले होने जा रही इस ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में दस्तक देने का मौका होगा। भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन और नेतृत्व पर सबकी नजरे होंगी।

यूपीसीए की ओर से घोषित की गई यूपी की टीम में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी, विनीत पंवार और शिवम मावी को शामिल किया गया है। गाजियाबाद और नोएडा से नितीश राणा, माधव कौशिक, स्वातिक चिकारा, करन शर्मा और सहारनपुर के तेज गेंदबाज आकिब खान को उत्तर प्रदेश टीम में चयन पाने का मौका मिला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे,जबकि रिंकू सिंह,आर्यन जुयाल,आदित्य शर्मा, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें