सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए हुई टीम की घोषणा,कमान संभालेंगे भुवनेश्वर
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी के लिए यूपी टीम की घोषणा की है। टीम में 10 खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें 5 मेरठ के हैं। भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को कप्तान बनाया गया है।...
आईपीएल के सीजन के आरंभ से पहले 23 नवंबर से आयोजित होने वाली सैयद मुस्ताक अली ट्रॉफी प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा कर दी है। यूपी टीम ने उत्तर प्रदेश के 10 खिलाड़ी है,जिनमें पांच मेरठ के खिलाड़ी है। टीम की कमान भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मेरठी भुवनेश्वर कुमार के हाथों में सौंपी गई है। उत्तर प्रदेश टीम में मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश से करीब 10 खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। विशेषज्ञों की मानें तो भुवनेश्वर कुमार की कप्तानी और पांच मेरठियों की जुगलबंदी से ट्राफी पर कब्जा करने में कामयाबी हासिल करेगी। आईपीएल से ठीक पहले होने जा रही इस ट्रॉफी में कई खिलाड़ियों के पास बेहतर प्रदर्शन कर भारतीय टीम में दस्तक देने का मौका होगा। भुवनेश्वर कुमार के प्रदर्शन और नेतृत्व पर सबकी नजरे होंगी।
यूपीसीए की ओर से घोषित की गई यूपी की टीम में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार, प्रियम गर्ग, समीर रिजवी, विनीत पंवार और शिवम मावी को शामिल किया गया है। गाजियाबाद और नोएडा से नितीश राणा, माधव कौशिक, स्वातिक चिकारा, करन शर्मा और सहारनपुर के तेज गेंदबाज आकिब खान को उत्तर प्रदेश टीम में चयन पाने का मौका मिला। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दस खिलाड़ी टीम का हिस्सा होंगे,जबकि रिंकू सिंह,आर्यन जुयाल,आदित्य शर्मा, कार्तिकेय जायसवाल, शिवम शर्मा, यश दयाल को टीम में शामिल किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।