Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsUttar Pradesh Board Exams Begin in Meerut with Grand Welcome for Students

यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, फूलों से हुआ छात्रों का स्वागत

Meerut News - मेरठ में यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज 102 केंद्रों पर हुआ। पहले दिन परीक्षार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रों को सजाया गया और अधिकारियों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। परीक्षार्थियों की घबराहट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 25 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
यूपी बोर्ड परीक्षा शुरू, फूलों से हुआ छात्रों का स्वागत

मेरठ। मेरठ में 102 केंद्रों पर यूपी बोर्ड परीक्षा का आगाज सोमवार को हुआ। परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों का जोरदार स्वागत किया गया। केंद्रों को गुब्बारे, रिबन और फूलों से सजाया गया और परीक्षा कक्ष में विद्यार्थियों के जाने से पहले फूल बरसाकर, माला पहनाकर अधिकारियों ने स्वागत किया। कंट्रोल रूम से पूरे जनपद में पल-पल नजर रखी गई। परीक्षा शुरू होते ही सचल दस्तों ने केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। मंडलीय पर्यवेक्षक ने मेरठ जनपद में कई जगहों पर निरीक्षण कर स्टाफ से बातचीत की।

शहर में मुख्य परीक्षा केंद्र पीएम श्री राजकीय इंटर कालेज को पूरी तरह सजाया गया और जेडी ओंकार शुक्ल, डीआईओएस राजेश कुमार, नोडल अधिकारी प्रशांत चौधरी ने परीक्षार्थियों पर फूल बरसा कर उनका स्वागत किया। यह देख परीक्षार्थियों की घबराहट मुस्कान में बदल गई। सुबह की पाली में दसवीं के परीक्षार्थी रहे। मंडलीय पर्यवेक्षक एसएम सिद्दकी भी निरीक्षण में रहे। कंट्रोल रूम को बारकी से चेक किया।

सुबह भागते दौड़ते दिखे परीक्षार्थी

यूपी बोर्ड परीक्षा के पहले दिन कई जगह परीक्षार्थी दौड़ते भागते नजर आए। सुबह पौने सात बजे से सड़कों पर केंद्रों पर पहुंचने को लेकर दौड़भाग लगी रही। पहले दिन समय पर पहुंचने की चिंता में परीक्षार्थी दिखे। इस दौरान ई रिक्शा वालों ने अधिक पैसों में कुछ जगहों पर परीक्षार्थियों को छोड़ा।

केंद्रों पर पुलिस बल रहा तैनात, परीक्षा के बाद लगा जाम

सभी केंद्रों पर पुलिस तैनात रही। पुलिस ने भीड़ नहीं लगने दी, लेकिन परीक्षा छूटने के बाद अधिकांश केंद्रों के बाहर जाम की स्थिति बन गई। अधिकांश मुख्य मार्गों पर भी जाम नजर आया।

स्टेट कंट्रोल रूम से आया फोन, पूछा मेरठ का हाल

परीक्षा के पहले दिन स्टेट कंट्रोल रूम से मंडलीय प्रभारी ने फोन कर मेरठ की स्थिति को जाना। सचल दस्ते भी औचक निरीक्षण में सुबह शाम दोनों पालियों में निकले और केंद्रों को चेक किया। केंद्रों पर बिजली, शौचालय व स्ट्रांग रूम आदि को भी चेक किया। जनपद स्तर पर कंट्रोल रूम से 102 केंद्रों पर पल पल की नजर रखी गई। क्षेत्रीय कार्यालय में से भी 17 जनपद को हाल चेक किया गया।

कक्ष निरीक्षकों की रही कमी

कई वर्षों बाद यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों की कमी नजर आई। कुछ केंद्रों पर दो से चार कक्ष निरीक्षक कम रहे, तो कहीं कक्ष निरीक्षक अधिक हो गए।

परीक्षा शुरू होने से पहले खोजते रहे हेल्पर, संशोधन को भागे

बोर्ड परीक्षा से पहले कई परीक्षार्थी हेल्पर खोजते हुए नजर आए। दो बजे की पाली की परीक्षा में शामिल होने वाले एक परीक्षार्थी के हाथ में फेक्चर था। परीक्षार्थी हेल्पर के लिए पहुंचे। कार्यालय के स्टाफ ने कागज तैयार कर हेल्पर की व्यवस्था कराई। जीआईसी में दसवीं के परीक्षार्थी अनुज कुमार ने बताया उन्होंने हेल्पर के लिए सभी कागज तैयार किए, लेकिन उन्हें हेल्पर नहीं मिला, जैसे तैसे परीक्षा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें