बीपीएड की फीस मांगने पर हंगामा मांगने पर हंगामा

मेरठ। चौ.चरण सिंह विवि में बीपीएड में एक सितंबर तक पूरी फीस जमा करने के निर्देशों के विरोध में छात्रों ने कैंपस में हंगामा कर दिया। छात्रों ने वर्तमान हालातों में पूरी फीस जमा करने में असमर्थता जताई...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 29 Aug 2020 03:21 AM
share Share

चौ.चरण सिंह विवि में बीपीएड में एक सितंबर तक पूरी फीस जमा करने के निर्देशों के विरोध में छात्रों ने कैंपस में हंगामा कर दिया। छात्रों ने वर्तमान हालातों में पूरी फीस जमा करने में असमर्थता जताई है। छात्रों ने कहा कि जब वे पांच माह से क्लास में ही नहीं आ रहे तो पूरी फीस लेने का क्या मतलब है।

मामला बीपीएड से जुड़ा है। छात्रों के अनुसार उन्हें एक सितंबर तक फीस जमा कराने को कहा जा रहा है। वे 80 हजार रुपये जमा कराने में असमर्थ हैं। दीपक और शान मोहम्मद के नेतृत्व में पहुंचे छात्रों ने कहा कि पांच महीने से ना तो उन्होंने क्लासरूम प्रयुक्त किया है और ना ही बिजली और पानी। ऐसे में पूरी फीस लेने का क्या औचित्य है। छात्रों ने फीस जमा नहीं करने पर परीक्षा से बाहर करने की धमकी का भी विरोध किया। छात्रों ने सोमवार तक विवि से स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है। यदि ऐसा नहीं होता तो सोमवार को फिर से प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें