Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUproar jammed at the police station over the death of a young man immersed in a prince

रजवाहे में डूबे युवक की मौत को लेकर थाने पर हंगामा, जाम लगाया

टीपीनगर इलाके में रजवाहे में डूबकर हुई युवक की मौत के मामले में एक बार फिर बवाल हो गया। परिवार की महिलाओं ने टीपीनगर थाने पर हंगामा कर दिया। सड़क पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 16 May 2021 03:23 AM
share Share

टीपीनगर इलाके में रजवाहे में डूबकर हुई युवक की मौत के मामले में एक बार फिर बवाल हो गया। परिवार की महिलाओं ने टीपीनगर थाने पर हंगामा कर दिया। सड़क पर बैठकर महिलाओं ने जाम लगा दिया और वाहनों पर पत्थर फेंके। इस दौरान पुलिस से काफी झड़प हुई। पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लगाकर हंगामा किया गया। पुलिस ने किसी तरह स्थिति को संभाला।

चार दिन पहले रजवाहे में डूबकर ब्रह्मपुरी निवासी मिथुन नामक युवक की मौत हो गई थी। पुलिस ने नशे की हालत में रजवाहे में डूबना वजह बताया गया था। परिवार के लोगों ने मिथुन के दोस्त कपिल और एक अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी। थाने में हंगामा किया था। पुलिस ने शुक्रवार को कपिल को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद छोड़ दिया। शनिवार दोपहर मिथुन के परिवार की महिलाओं ने टीपीनगर थाने पहुंचकर हंगामा कर दिया। महिलाओं ने थाने के सामने सड़क पर जाम लगा दिया और वाहनों पर पत्थर भी फेंके। पुलिस के साथ भी झड़प हुई। काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने मामला शांत कराया। परिवार के सदस्यों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं इंस्पेक्टर टीपीनगर रघुराज सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, सबूतों और पूछताछ के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। अभी जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें