पुण्य मतदान की मांग को लेकर आर ओ ऑफिस में हंगामा

सरसवा गांव के एक प्रत्याशी ने गलत तरीके से वोटों को निरस्त करने पर आपत्ति दर्ज कर विरोध किया। विवाद बढ़ने पर प्रत्याशी ने दोबारा जांच कराने की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 3 May 2021 03:24 AM
share Share

दौराला/लावड़। संवाददाता

सरसवा गांव के एक प्रत्याशी ने गलत तरीके से वोटों को निरस्त करने पर आपत्ति दर्ज कर विरोध किया। विवाद बढ़ने पर प्रत्याशी ने दोबारा जांच कराने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सक्षम अधिकारी को सौंपा जिस पर अधिकारी ने गांव का परिणाम रोक दिया।

सरसवा गांव से उमा रानी प्रधान पद की प्रत्याशी हैं। बताया कि बैलेट पेपर पर सबसे ऊपर उनका निशान था। मोहर लगाने के दौरान मतदाता का अंगूठा उनके चिह्न पर लग जाता जिस कारण उनकी वोटों को काउंटिंग के दौरान मतगणना अधिकारी ने निरस्त कर दिया। इसको लेकर जब उन्होंने विरोध जताया तो विपक्षी प्रत्याशी ने भी विवाद शुरू कर दिया। इस पर अधिकारी मौके पर पहुंचे। उमा रानी ने सक्षम अधिकारी को दोबारा रिकाउंटिंग कराने और मत पत्रों की सही जांच कराने की मांग की। इस पर सक्षम अधिकारी ने सरसवा का परिणाम रोक दिया। देर शाम तक परिणाम घोषित नहीं किया जा सका था। उमा रानी लगातार रिकाउंटिंग की मांग कर रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें