Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठUproar in Daurala block due to non submission of form

प्रपत्र जमा न होने पर दौराला ब्लॉक पर हंगामा

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज से मतगणना शुरू होनी है। इसके लिए शनिवार को दौराला ब्लॉक पर प्रत्याशियों के एजेंट बनाने की प्रक्रिया की गई। ब्लॉक परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 2 May 2021 03:22 AM
share Share

दौराला। संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की आज से मतगणना शुरू होनी है। इसके लिए शनिवार को दौराला ब्लॉक पर प्रत्याशियों के एजेंट बनाने की प्रक्रिया की गई। ब्लॉक परिसर में एजेंटों ने प्रपत्र जमा नहीं होने पर जमकर हंगामा ‌किया। आरोप था कि दोपहर तक उनके प्रपत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई थी।

दौराला ब्लॉक के 45 गांवों में प्रधान, 70 बीडीसी और तीन जिला पंचायत सदस्य पद के लिए सरधना रोड स्थित श्रीराम इंटर कॉलेज में मतगणना होनी है। मतगणना के लिए प्रत्याशियों के एजेंट बनाने की शनिवार को प्रक्रिया पूरी की गई। बीडीओ डॉ. साजिद अहमद ने बताया कि सुबह से ही एजेंटों की भीड़ उमड़ पड़ी। नामांकन वाली खिड़की पर एजेंट अपने प्रपत्र लेकर पहुंच गए। हस्ताक्षर मिलान के बाद उनके प्रपत्र जमा कर लिए गए। वहीं, जिला पंचायत सदस्यों के एजेंटों ने दोपहर के समय हंगामा कर दिया। उनका आरोप था कि दोपहर तक उनके प्रपत्र जमा नहीं हो सके थे। दरअसल, जिला पंचायत के नामांकन वाले फार्मों की सूची एआरओ को नहीं मिल सकी थी, जिस कारण वह हस्ताक्षर का मिलान नहीं कर सके। बीडीओ ने सूची की व्यवस्था कराई। इसके बाद एजेंटों के प्रपत्र जमा हो सके और वह शांत हुए। हालांकि, ब्लॉक परिसर में भीड़ उमड़ने से सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हुआ। गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें