रजवाहे में डूबे युवक के परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोप
Meerut News - टीपीनगर में रजवाहे में डूबने से युवक की मौत के मामले में परिजनों ने गुरुवार को थाने पर हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोस्तों ने...
मेरठ। मुख्य संवाददाता
टीपीनगर में रजवाहे में डूबने से युवक की मौत के मामले में परिजनों ने गुरुवार को थाने पर हंगामा कर दिया। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि दोस्तों ने हत्या की है। इस मामले में आरोपी युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस ने जांच का आश्वासन देकर मामला शांत कराया।
ब्रह्मपुरी के शिवशक्ति नगर निवासी मिथुन हलवाई थे। बुधवार दोपहर शराब के नशे में मिथुन टीपीनगर में शिवपुरम के पास बह रहे रजवाहे में डूब गए। इसके बाद आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। गुरुवार को मृतक की मां ब्रिजेश कई महिलाओं के साथ टीपीनगर थाने पहुंची। मृतक की मां और अन्य महिलाओं ने मिथुन के दोस्त और दो अज्ञात युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। मृतक की मां ने आरोप लगाया कि ये युवक मिथुन को घर से बुलाकर ले गए थे। उनकी ही निशानदेही पर बंबे से मिथुन का शव बरामद किया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस हत्या को हादसा बताकर आरोपियों को बचा रही है। युवकों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई। इंस्पेक्टर टीपीनगर रघुराज सिंह ने जांच का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।