बिजली चोरी रोकने और राजस्व वसूली को उतरी बिजली अफसरों की टीमें
यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल और एमडी ईशा दुहन के निर्देश पर पश्चिमांचल में बिजली अधिकारियों ने महाअभियान शुरू किया। गांवों में बिजली कनेक्शनों की चेकिंग, उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण और...
यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल एवं एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देशों के बाद पश्चिमांचल में बिजली अफसरों ने राजस्व वसूली, बिजली कनेक्शनों की चेकिंग एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए महाअभियान शुरू कर दिया। गांवों में बिजली अफसर घर-घर जा रहे हैं। मेरठ के देहात इलाके में सोमवार को बिजली अफसर रार्धना पहुंच गए। चेकिंग की और शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। बकाएदारों से राजस्व वसूला। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ रवींद्र प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को बिजली अफसरों और कर्मचारियों की टीम रार्धना पहुंची। गांव में बिजली शिविर का आयोजन किया। गांव में बिजली चेकिंग अभियान चलाया। शिविर में बकाया उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूला और बकाएदारों के कनेक्शन काटे। कुछ बकाएदार उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की चेतावनी के साथ नोटिस भी थमाए। दूसरी ओर, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने बताया कि मेरठ और बागपत जिलों में अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वालों और बकाएदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने विद्युत उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से बिजली बिल का भुगतान करके कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही से बचे। कहा कि ऐसे बिजली उपभोक्ता जिन्होने किसी के बहकावे में आकर मीटर से छेडछाड कर मीटर धीमा कर दिया है तो वह स्वतः घोषणा योजना के अन्तर्गत इसकी सूचना अधिशासी अभियन्ता को दे। उपभोक्ता के ऐसे करने से उसके विरूद्ध कोई एफआईआर दर्ज नहीं करायीं जाएगी। कुल जुर्माने का मात्र 25 प्रतिशत जमा कराकर मीटर बदल दिया जायेगा। नाम पता भी गोपनीय रखा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।