मेरठ: बिजली चोरों, बकाएदारों के खिलाफ शुरू किया महाअभियान, रार्धना पहुंचे अफसर
मेरठ में यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल के निर्देश पर बिजली अफसरों ने राजस्व वसूली और उपभोक्ता शिकायतों के निस्तारण के लिए महाअभियान शुरू किया। गांवों में जाकर बिजली कनेक्शनों की चेकिंग की गई और...
मेरठ। यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल एवं एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन के निर्देशों के बाद पश्चिमांचल में बिजली अफसरों ने राजस्व वसूली, बिजली कनेक्शनों की चेकिंग एवं उपभोक्ताओं की शिकायतों के निस्तारण के लिए महाअभियान शुरू कर दिया। गांवों में बिजली अफसर घर-घर जा रहे हैं। सोमवार को बिजली अफसर रार्धना पहुंच गए। चेकिंग की और शिविर लगाकर उपभोक्ताओं की समस्याएं सुनी। बकाएदारों से राजस्व वसूला। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड चतुर्थ रवींद्र प्रकाश के नेतृत्व में सोमवार को बिजली अफसरों और कर्मचारियों की टीम रार्धना पहुंची। गांव में बिजली शिविर का आयोजन किया। बिजली चेकिंग अभियान चलाया। शिविर में बकाया उपभोक्ताओं से बकाया राजस्व वसूला और बकाएदारों के कनेक्शन काटे। कुछ बकाएदार उपभोक्ताओं को कनेक्शन काटने की चेतावनी और नोटिस दिया।
दूसरी ओर, मुख्य अभियंता मेरठ जोन द्वितीय यदुनाथ राम ने बताया कि मेरठ और बागपत जिलों में अभियान जारी रहेगा। बिजली चोरी करने वालों, बकाएदारों के खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि समय से बिजली बिल का भुगतान करके कनेक्शन कटने की कार्रवाई से बचें। कहा कि ऐसे बिजली उपभोक्ता जिन्होंने किसी के बहकावे में आकर अथवा स्वयं लालचवश मीटर के साथ छेड़छाड़ कर मीटर स्लो कर दिया है तो वह स्वतः घोषणा योजना के अन्तर्गत इसकी सूचना अधिशासी अभियंता से मिलकर स्वतः दे दें। उपभोक्ता के ऐसे करने से उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं कराई जाएगी। कुल जुर्माने का मात्र 25 प्रतिशत जुर्माना जमा कराकर उनका मीटर बदल दिया जाएगा। उपभोक्ता का नाम पता भी गोपनीय रखा जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।