एसडीओ, एसई से निलंबन के बाद अफसरों-कर्मियों में खलबली
यूपीपीसीएल के चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल की समीक्षा बैठक में मेरठ के एसडीओ और बुलंदशहर के अधीक्षण अभियंता के निलंबन के बाद बिजली अफसरों में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों को ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता रोकने...
यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल द्वारा समीक्षा बैठक में एसडीओ मेरठ और अधीक्षण अभियंता बुलंदशहर के निलंबन की कार्रवाई के बाद बिजली अफसरों में खलबली मची है। उनके निर्देश के बाद बिजली अफसरों के लिए ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्तता रोकने और राजस्व वसूली की चुनौती होगा। इसी के साथ ही अफसरों को भी उपभोक्ताओं का फोन उठाकर पूरी सूचना देनी होगी। इसके अलावा एसएमएस पर बिल की जानकारी दी जाएगी। यूपीपीसीएल चेयरमैन डॉ. आशीष गोयल एवं एमडी पंकज कुमार के आदेशों के बाद एमडी पीवीवीएनएल ईशा दुहन ने पश्चिमांचल के सभी 14 जिलों के बिजली अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए कि बिजली की आपूर्ति बेहतर सुनिश्चित करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।